जोधपुर,जयपुर: आसाराम के आश्रम के बाहर मीडियाकमिर्यों पर हमले की निंदा करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.
गहलोत आज जोधपुर में थे. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, कोई भी व्यक्ति जो ऐसा घृणित अपराध कर रहा हो उसे सजा का सामना करना होगा. न ही सरकार आश्रम के खिलाफ जांच में किसी स्तर पर हस्तक्षेप कर रही है.72 वर्षीय आसाराम पर अपने मणाई आश्रम में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन र्दुव्यवहार करने का आरोप है. आसाराम के समर्थकों ने जोधपुर में उनके आश्रम के बाहर मीडियाकर्मियों पर कथित रुप से हमला किया था.
गहलोत ने घटना में भाजपा और आरएसएस समर्थकों के शामिल होने का संकेत देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश हो या गुजरात या राजस्थान, उनके लोग या समर्थक मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट में शामिल रहे हैं.उन्होंने कहा, कोई भी कानून से उपर नहीं होता, चाहे वह नेता हों या अभिनेता या साधु संत, कानून अपना काम करेगा. एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि वह कभी भी आसाराम के आश्रम नहीं गए.
मुख्यमंत्री ने कहा, करीब 14 साल पहले मैं निवाई में घोसाला गया था..मेरा उनसे कोई नाता नहीं है. इस बीच जयपुर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने आसाराम को गिरफ्तार किए जाने के सरकार के कदम की सराहना की. उन्होंने कल मीडिया कर्मियों पर हुए हमले में किसी भूमिका से इंकार करते हुए कहा कि वे आसाराम के नाराज समर्थक होंगे.