धनबाद: नगर निगम अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई में जुट गया है. चीरागोड़ा के ऐसे 40 लोग चिह्नित किये गये हैं, जिन पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से निगम की जमीन को कब्जा किया हुआ है.
इसके बाद हीरापुर, गांधी नगर, मनईटांड़, पुराना बाजार, टेंपल रोड की जमीन की छानबीन की जायेगी. हालांकि पूर्व में भी यह मामला सामने आया था. लेकिन नोटिस-नोटिस के खेल में मामला दब कर रह गया.
चिरागोराड़ा की 13 एकड़ जमीन गयी हाथ से : चीरागोड़ा श्मशान रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड के पास निगम की 15 एकड़ जमीन है. भू-माफियाओं ने 13 एकड़ जमीन फर्जी कागजात पर बेच दी. नगर निगम ने फिलहाल 33 लोगों को नोटिस भेजा है. सात और लोगों को नोटिस भेजने की प्रक्रिया जारी है. सभी को पांच जुलाई तक कागजात के साथ निगम कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है.