रांची/कोलकाता: तृणमूल के राज्यसभा सांसद और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने अंदाज में सभा को संबोधित किया. कहा : अब वक्त आ गया है. सोच समझ कर वोट देना. पहले सोचो, फिर जुड़ो और तब बढ़ो.
इसके बाद देखना चमत्कार. अभी चुनावों में तृणमूल का पलड़ा भारी है. झारखंड से इसे और भारी कर दीजिए. हम फिर आयेंगे. तब कहेंगे क्या बात, क्या बात, क्या बात. उन्होंने कहा : मैं राजनीति में नहीं आना चाहता था. ममता दीदी मुङो राजनीति में लायी. तृणमूल आम लोगों के लिए काम करती है.
बात समझने की है. चुनाव में कटिंग हो रहा है. वोट काटने के लिए प्रत्याशी होते हैं. वोट कटने से झारखंड का भला नहीं होगा. उन्होंने कहा : वोट सबसे कीमती चीज है. इसे खराब मत करो. जब तक यह अधिकार है, सभी आपके पास आयेंगे. हाथ जोड़ कर वोट मांगेगे. इसे समङों और सोच-समझ कर ही वोट दें. वोट शक्ति है. अब वक्त आया है. सोचो और वोट दो.