Prabhat khabar Digital
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में दीपिका पादुकोण एक से बढ़कर एक लुक में नजर आई.
कांस के क्लोजिंग सेरेमनी में दीपिका पादुकोण रफल साड़ी में नजर आई. साड़ी में वो बेहद स्टनिंग दिखी.
दीपिका को इस लुक में फैंस देखकर मर-मिटे. उन्होंने जो पर्ल नेकलेस पहना है, सबका ध्यान उसपर अटक गया.
दीपिका पादुकोण की इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अबु जानी-संदीप खोसला ने डिजाइन किया है. तसवीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने व्हाइट हर्ट बनाया.
दीपिका पादुकोण ने बालों को बांधा हुआ है और लाइट मेकअप किया है.
दीपिका की खूबसूरती को देखकर फैंस कमेंट किए बिना रह नहीं पा रहे. एक यूजर ने कहा, क्वीन. एक अन्य यूजर ने लिखा, आपके जैसा कोई नहीं.
दीपिका पादुकोण कांस में जूरी मेंबर बनकर शामिल हुई. इस दौरान वो रेड कार्पेट पर भी नजर आई, जिसमें वो अलग- अलग आउटफिट में दिखी.
फिल्मों की बात करें तो दीपिका पादुकोण पठान और फाइटर में दिखेंगी. इसके अलावा वो द इंटर्न की हिंदी रीमेक में भी काम करेगी.