28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

धूपगुड़ी ब्लॉक में चाय बागानों की समस्या मुख्य चुनावी मुद्दा

धूपगुड़ी : लोकसभा चुनाव को लेकर धूपगुड़ी में अभी भी चुनाव प्रचार की धूम शुरू नहीं हो पायी है. धूपगुड़ी ब्लॉक जिले का सबसे बड़ा ब्लॉक है. इसमें 27 चाय बागान एवं 8 वन बस्ती है. इसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियों का पहला टारगेट चाय बहुल इलाका और मुख्य मुद्दा चाय बागान की दुर्दशा है. […]

धूपगुड़ी : लोकसभा चुनाव को लेकर धूपगुड़ी में अभी भी चुनाव प्रचार की धूम शुरू नहीं हो पायी है. धूपगुड़ी ब्लॉक जिले का सबसे बड़ा ब्लॉक है. इसमें 27 चाय बागान एवं 8 वन बस्ती है. इसे देखते हुए राजनीतिक पार्टियों का पहला टारगेट चाय बहुल इलाका और मुख्य मुद्दा चाय बागान की दुर्दशा है. डुआर्स के धूपगुड़ी ब्लॉक में वर्तमान में रेडबैंक व सुरेंद्र नगर दो चाय बागान बंद है.

सरकार ने बागान अधिग्रहण किया है. लेकिन अभी तक विभिन्न समस्याओं से घिरे इन बागानों को खोलना संभव नहीं हो सका. इसलिए सभी राजनैतिक पार्टियां इन्ही चाय बागानों की समस्या, बंद बागान खोलने का आश्वासन व श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी को मुद्दा बना रही है. इसे लेकर विभिन्न पार्टियों ने प्राथमिक तौर पर दीवार लेखन शुरू किया है.
सीपीएम प्रत्याशी भगीरथ चंद्र राय के समर्थन में दीवार लेखन का काम अंतिम चरण पर है. साथ ही तृणमूल ने भी प्रत्याशी विजय चंद्र बर्मन के समर्थन में दीवार लेखन लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन जिस तरह से प्रचार, सभा या रैली होनी चाहिए वह उत्साह धूपगुड़ी ब्लॉक में नहीं दिख रहा है. सीपीएम का दावा है कि वह गांव-गांव में छोटी-छोटी बैठकों पर जोर दिया जा रहा है.
दलीय कार्यकर्ता व समर्थकों को लेकर छोटी-छोटी बैठकें की जा रही है. कार्यकर्ता आम जनता एवं नये वोटरों की समस्या एवं केंद्र में सत्ता पलटने को लेकर लोगों को समझा रहे हैं. इन बैठकों को कहीं प्रत्याशी भगीरथ चंद्र राय तो कहीं अन्य नेता संबोधित कर रहे है. कार्यकर्ताओं को तैयार कर उनमें नया उत्साह भरा जा रहा है.
पिछले चुनावी सभा में जिस तरह से आम लोगों की भागीदारी देखा जाती थी. इसबार ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. इसलिए आम जनता के झुकाव के बारे में कोई भी राजनैतिक पार्टी कुछ अनुमान नहीं लगा पा रही है.
सीपीएम की पूर्व विधायक ममता राय ने कहा कि महिला कार्यकर्ता महिलाओं के साथ छोटी-छोटी बैठक कर महिला पुरानी व नयी वोटरों को समझा रही है. दूसरी ओर तृणमूल के जलपाईगुड़ी जिला सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को कम से कम 2 लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल होगी.
यह सच है कि धूपगुड़ी ब्लॉक में अब तक कोई बड़ी चुनावी सभा नहीं हुई है. लेकिन वार्ड स्तर पर प्रचार शुरू किया गया है. विभिन्न ग्राम पंचायत इलाकों में इंडोर बैठक किया जा रहा है. क्योंकि अभी काफी समय है. उन्होंने 100 फीसदी जीत का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें