36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

होटल पर छापा, गार्ड व कर्मी से पूछताछ, सीसीटीवी जब्त

देवघर : जेवीएम की पूर्व महिला नेत्री द्वारा गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव पर दर्ज कराये यौन उत्पीड़न मामले की पुलिसिया जांच शुरू हो गयी है. शनिवार को शिवसृष्टि होटल के कमरा संख्या 202 सहित दो फ्लोर को दंडाधिकारी मीनाक्षी भगत की मौजूदगी में पुलिस ने सील कर दिया. इसके अलावा दोनों लिफ्ट के बिजली […]

देवघर : जेवीएम की पूर्व महिला नेत्री द्वारा गोड्डा लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप यादव पर दर्ज कराये यौन उत्पीड़न मामले की पुलिसिया जांच शुरू हो गयी है. शनिवार को शिवसृष्टि होटल के कमरा संख्या 202 सहित दो फ्लोर को दंडाधिकारी मीनाक्षी भगत की मौजूदगी में पुलिस ने सील कर दिया. इसके अलावा दोनों लिफ्ट के बिजली कनेक्शन भी कटवा दिया ताकि होटल में कोई प्रवेश कर साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ न कर सके.

कांड दर्ज करने के बाद से ही पुलिस ने होटल पहुंचकर मैनेजर व अन्य स्टाफ से पूछताछ की. होटल रजिस्टर सहित सीसीटीवी कैमरे का सीपीयू, कंप्यूटर, डीवीआर, चेकिंग फॉर्म आदि जब्त किया. इस दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि होटल में लगा सीसीटीवी कैमरा चालू नहीं था.
महिला नेत्री के नाम से रात में बुक हुआ था कमरा नंबर 202 : पुलिस को जानकारी मिली है कि महिला नेत्री के नाम से 20 अप्रैल की रात करीब 8:30 बजे होटल का कमरा नंबर 202 बुक हुआ था. एक घंटे बाद जेवीएम प्रत्याशी विधायक प्रदीप यादव पहुंचे थे और दो-तीन घंटे बाद कमरे से निकले थे.
उसी कमरे में महिला नेत्री 22 अप्रैल तक रुकी रही और 23 अप्रैल की सुबह पांच बजे कमरे से चेकआउट की थी. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ जानकारी देने से इनकार कर रही है. पुलिस अधिकारी बताते हैं कि जांच पूरी होने के बाद ही कुछ जानकारी दी जायेगी.
होटल के रिसेप्सनिस्ट समेत स्टाफ व गार्ड से हुई पूछताछ : शनिवार सुबह करीब 10 बजे एसडीपीओ विकास व साइबर डीएसपी नेहा के नेतृत्व में पुलिस टीम होटल शिव सृष्टि पैलेस पहुंची.
काउंटर पर बैठे रिसेप्सनिस्ट सहित मैनेजर, स्टाफ व गार्ड से करीब दो घंटे तक पूछताछ की. इसी दौरान सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, कंप्यूटर, रजिस्टर, चेकिंग फॉर्म आदि जब्त किया गया. बाद में स्टाफ राहुल व सिक्योरिटी गार्ड सुचित मंडल व अजय मंडल को थाना बुलाकर पूछताछ की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें