27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रातू के हिसरी चौली व नगड़ी के सपारोम में जेठ जतरा का आयोजन

रातू : प्रखंड के हिसरी चौली में मंगलवार को जेठ जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य अमर उरांव ने कहा कि जतरा में झारखंड की संस्कृति देखने को मिलती है. इस धरोहर को हमें बचाये रखने की जरूरत है. समाजसेवी वीरेंद्र भगत, सुभाष मुंडा, भरत कांसी ने परंपरा को संजोये रखने का […]

रातू : प्रखंड के हिसरी चौली में मंगलवार को जेठ जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य अमर उरांव ने कहा कि जतरा में झारखंड की संस्कृति देखने को मिलती है. इस धरोहर को हमें बचाये रखने की जरूरत है. समाजसेवी वीरेंद्र भगत, सुभाष मुंडा, भरत कांसी ने परंपरा को संजोये रखने का आह्वान किया. जतरा में पाहन के नेतृत्व में महिला-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. अतिथियों ने खोड़हा के पाहन को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया.

जतरा में बाजपुर, गुडू, तिगरा, पाली, पंडरा, अगड़ू, हेहल, मरियातू, एक्कागुड़ी सहित कई गांव को खोड़हा शामिल हुए. आधुनिक नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. मौके पर कुशल उरांव, पंचम उरांव, संदीप मिंज, श्रीकांत तिवारी, शनिचरवा उरांव, चंदा उरांव, बुधुआ उरांव, अफिंद्र महतो, लक्ष्मण उरांव, यासीन अंसारी, पूरन मिंज, इस्माइल अंसारी, देवनंदन महतो, जहीर अंसारी, मंगरा उरांव, कमल उरांव, परना उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
पिस्कानगड़ी. 22 पाड़हा जतरा समिति द्वारा सपारोम गांव में आयोजित जेठ जतरा मंगलवार को संपन्न हुआ. जतरा स्थल पर डोमन पाहन ने पूजा-अर्चना करायी. जतरा में आसपास के दर्जनों खोड़हा दल पारंपरिक लिबास में नाचते-गाते हुए पहुंचे. अतिथि सुभाष मुंडा ने कहा कि सांस्कृतिक परंपरा को निभाना हमारी जिम्मेदारी है.
नशापान छोड़कर सही राह पर चलें, जिससे परिवार, समाज व देश का विकास हो. मौके पर विजय धान, प्रेम पंचम किस्पोट्टा, मंगल उरांव, कपिल महतो, बुधराम उरांव, अजित तिग्गा, महादेव केरकट्टा, सुजीत तिग्गा, हीरामन मिंज, भवानी टोप्पो, विश्वनाथ मिंज, विनोद कच्छप, बनवारी मुंडा अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें