33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 90% स्थानीय लोगों को मिलेगा काम

भागलपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे शनिवार को बरारी रोड में निर्माण हो रहे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल का स्थल निरीक्षण किया किया. उन्होंने कहा कि यहां पर 90 प्रतिशत कामगारों व मजदूरों का भागलपुर क्षेत्र से काम पर रखा जाये. उन्होंने कहा कि सीपीडब्लूडी द्वारा निविदा करके कार्य कॉन्ट्रेक्ट […]

भागलपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे शनिवार को बरारी रोड में निर्माण हो रहे जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल का स्थल निरीक्षण किया किया. उन्होंने कहा कि यहां पर 90 प्रतिशत कामगारों व मजदूरों का भागलपुर क्षेत्र से काम पर रखा जाये. उन्होंने कहा कि सीपीडब्लूडी द्वारा निविदा करके कार्य कॉन्ट्रेक्ट प्रदान कर दिया गया है.कार्य को और गति प्रदान करने के लिए मंत्री ने स्थल पर समीक्षा बैठक की.

उन्होंने क्षेत्रीय मजदूरों व ठेकेदारों को काम देने पर बल दिया गया, ताकि उन्हें रोजगार मिल सके. मंत्री चौबे ने समीक्षा में अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेज़ी लाने को कहा, ताकि कार्य को समय पर समाप्त किया जा सके. उन्होंने 15-15 दिनों में कार्य प्रगति रिपोर्ट देने को कहा और डीएम को इसकी समीक्षा व मॉनीटरिंग करने को कहा.
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण दो करोड़ की राशि से होना है. सात विभाग का निर्माण सात मंजिल अस्पताल में होना है, जिसमें नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, काॅर्डियोलाजी, न्यूरोलाजी, न्यूरो सर्जरी, ट्रामा व इमेरजेंसी विभाग रहेगा. निरीक्षण में उनके साथ भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, रामनाथ पासवान, रोशन सिंह, कन्हैया लाल, खोखा चौबे, बबलू तिवारी सहित पाटी के सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें