37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : साइकिल शेयरिंग के लिए बनाये जायेंगे 60 नये स्टैंड

रांची : राजधानी में साइकिल शेयरिंग सिस्टम के दूसरे फेज के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है. साइकिलों का संचालन करने वाली कंपनी चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड ने रांची नगर निगम से शहर में 60 नये साइकिल स्टैंड बनाने के लिए एनओसी मांगा है. नये साइकिल स्टैंड बनाये जाने के लिए सड़कों का सर्किल […]

रांची : राजधानी में साइकिल शेयरिंग सिस्टम के दूसरे फेज के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है. साइकिलों का संचालन करने वाली कंपनी चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड ने रांची नगर निगम से शहर में 60 नये साइकिल स्टैंड बनाने के लिए एनओसी मांगा है. नये साइकिल स्टैंड बनाये जाने के लिए सड़कों का सर्किल बनाया गया है.

मेन रोड बिग बाजार से बिरसा चौक, प्रोजेक्ट भवन, हटिया से बिरसा चौक तक. कडरू बाइपास से हरमू रोड होते हुए रातू रोड तक और करमटोली चौक से बूटी मोड़, हजारीबाग रोड होते हुए कोकर तक. इस सर्किल पर कुल 60 नये साइकिल स्टैंड का निर्माण प्रस्तावित किया गया है.
आयेंगी 600 नयी साइकिलें
साइकिल शेयरिंग सिस्टम के दूसरे फेज के लिए 600 नयी साइकिलों को लाया जायेगा. फिलहाल, शहर में 600 साइकिलें सफलता पूर्वक चल रही हैं. रोड साइकिलों के औसतन 1200 राइड लिये जा रहे हैं.
साइकिल चलानेवाले ज्यादातर लोगों ने एक महीने की सदस्यता ले रखी है. कइयों ने वार्षिक सदस्यता ली है. कई लोग ऐसे भी हैं, जो प्रतिदिन शुल्क चुका कर साइकिल चला रहे हैं. सदस्यता लेने के बाद आधे घंटे तक मुफ्त साइकिलिंग करने वाले लोगों की संख्या अधिक है.
कम हो गया है डैमेज
राजधानी के लोग साइकिल शेयरिंग सिस्टम का सदुपयोग कर रहे हैं. साइकिलों को नुकसान पहुंचाना लगभग बंद हो गया है. शुरुआती दिनों के उलट डैमेज होकर वर्कशॉप पहुंचने वाले साइकिलों की संख्या में काफी कमी आ गयी है. अब रोज दो-चार साइकिलें ही वर्कशॉप पहुंच रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें