27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खादी संस्थाओं का होगा सर्वे, रेमंड को होगी आपूर्ति

पटना : राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने राज्य के सभी खादी संस्थाओं का सर्वे कराने का निर्देश दिया है. इस बात का सर्वे होगा कि किस संस्था में कितना लूम काम कर रहा है और वस्त्र का कितना उत्पादन हो रहा है. साथ ही राज्य में स्टिचिंग व किस संस्था को कितना चरखा […]

पटना : राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने राज्य के सभी खादी संस्थाओं का सर्वे कराने का निर्देश दिया है. इस बात का सर्वे होगा कि किस संस्था में कितना लूम काम कर रहा है और वस्त्र का कितना उत्पादन हो रहा है. साथ ही राज्य में स्टिचिंग व किस संस्था को कितना चरखा और लूम चाहिए, उसका भी सर्वे होगा. मंत्री ने खादी बुनकरों को रेमंड कंपनी को अधिक-से-अधिक खादी वस्त्र आपूर्ति करने को कहा.

उद्योग मंत्री बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से संबंधित संस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे. मंत्री ने खादी बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बीएम प्रसाद को निर्देश दिया कि ग्रैंड थर्टन के द्वारा सभी संस्थाओ का सर्वे कराया जाये. इस बैठक में उद्योग विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह तथा लगभग 44 संस्थाओं के अध्यक्ष, सचिव तथा प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
उद्योग मंत्री ने कहा कि खादी के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए तथा खादी बुनकरों को अधिक-से-अधिक भागीदारी होनी चाहिए. बुनकर प्रतिनिधियों ने लूम खरीद की सहायता राशि 30 से बढ़ा कर 40 हजार करने की मांग की. मंत्री ने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया.
जिस संस्था को मशीन व संयंत्र की जरूरत है वह संस्था खादी बोर्ड को जमीन लीज पर दे. इसके बाद डीपीआर तैयार होगा. बुनकर प्रतिनिधि अलीम अंसारी ने बताया कि 40 रुपये प्रतिमीटर पर मजदूरी दी जाती है
उसको बढ़ाया जाये तथा खादी सिल्क का बढ़ावा देने के लिए कोकोन बैंक की स्थापना किया जाये. उन्होंने दिल्ली इंपोरियम में भागलपुरी सिल्क की साड़ी रखने का भी अनुरोध किया. मंत्री ने संस्थाओं से कहा कि वे आपस में कोकोन खरीद पर बात करें, सरकार मदद करेगी. खादी के बुनकरों को 30 रुपये प्रतिमीटर मजदूरी दिया जाता है मजदूरी बढ़ाने के लिए अनुरोध किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें