27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

36वां चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

बरवाटोला की टीम विजयी खलारी :रेम्बो क्लब के तत्वावधान में 36वां चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब बरवाटोला की टीम ने जीत लिया. फाइनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सीसीएल बोर्ड की डायरेक्टर जाजुला गौरी, महाप्रबंधक एमके राव तथा विशिष्ट अतिथि विस्थापित नेता बिगन सिंह भोगता, सीआइएसएफ कमांडेंट अशोक जलवानिया एवं विधायक प्रतिनिधि रमेश विश्वकर्मा मौजूद थे. […]

बरवाटोला की टीम विजयी

खलारी :रेम्बो क्लब के तत्वावधान में 36वां चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब बरवाटोला की टीम ने जीत लिया. फाइनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सीसीएल बोर्ड की डायरेक्टर जाजुला गौरी, महाप्रबंधक एमके राव तथा विशिष्ट अतिथि विस्थापित नेता बिगन सिंह भोगता, सीआइएसएफ कमांडेंट अशोक जलवानिया एवं विधायक प्रतिनिधि रमेश विश्वकर्मा मौजूद थे.
अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया. फाइनल मैच में बरवाटोला की टीम ने कुसुमटोला की टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब जीता. मैन अॉफ द मैच बरवाटोला के संतोष को दिया गया. बेस्ट गोलकीपर बरवाटोला के दशरथ एवं मैन अॉफ द सीरीज का पुरस्कार कुसुमटोला के बिनोद उरांव को दिया गया.
अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. वहीं सेमीफाइनल में पहुंची चार टीम को पुरनाडीह विस्थापित समिति के बिगन सिंह भोगता, विनय खलखो एवं नरेश गंझू ने जर्सी सेट एवं सभी टीमों को फुटबॉल दिया. पूरे मैच में कमेंट्री अशोक सिंह ने की. इस मौके पर नरेश गंझू, विनय खलखो, सतेंद्र सिंह, गोल्डेन यादव, अरविंद सिंह, इस्माइल अंसारी, राजेश सिन्हा, रामजतन गंझू, भरत थापा, राजू सिंह, सुरेंद्र गंझू, प्रकाश महतो, राजेश राय, जीतवाहन गंझू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें