38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

करियर की शुरुआत में ही करें इन्वेस्टमेंट प्लानिंग, कर्ज मुक्त जीवन का लें आनंद

आंकड़ों के अनुसार 24 से 27 साल के बीच के अधिकांश युवा अपनी आय का 40 प्रतिशत तक बचा लेते हैं. वे लोग इस बात को भी अच्छे से समझते हैं कि सिर्फ बचत करना ही काफी नहीं है. इस बचत को सही तरह से निवेश करना भी जरूरी है. सिर्फ घर खरीदना या कार […]

आंकड़ों के अनुसार 24 से 27 साल के बीच के अधिकांश युवा अपनी आय का 40 प्रतिशत तक बचा लेते हैं. वे लोग इस बात को भी अच्छे से समझते हैं कि सिर्फ बचत करना ही काफी नहीं है. इस बचत को सही तरह से निवेश करना भी जरूरी है. सिर्फ घर खरीदना या कार खरीदना ही नहीं बल्कि सही समय पर निवेश करने से बहुत से फायदे होते हैं.
बचत या निवेश करने से कई ज्यादा आसान खर्च करना है. नयी नौकरी लगने पर नये-नये सामान खरीदना, लग्जरी वाली लाइफ जीना अच्छा लगता है. लेकिन इन सबके बीच यह जानना जरूरी है कि कितना खर्च करना आपके लिए अनिवार्य है. इसके साथ ही निवेश के विकल्प पर चर्चा शुरू कर देना चाहिए.
लगातार करते रहे छोटी बचत
आप हर महीने बचत और निवेश का टार्गेट पूरा करते हैं लेकिन जिस महीने आपका या परिवार के किसी सदस्य का जन्म दिन आता है, तब खर्च ज्यादा हो जाता है. पैसा नहीं बच पाता हैं. तब भी आप अपनी आदत न छोड़ें. अगर आप एसआइपी और आरडी जैसे रेगुलर इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करते हैं तो आप अपना निवेश के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं.
कंपाउंडिंग की ताकत तो पहचानें
जितना पहले आप निवेश करना शुरू करते हैं, उतना अधिक समय आप अपने निवेश को कंपाउंडिंग से बढ़ने का अवसर देते हैं. माना कि आप 35 की उम्र में 20 साल के लिए 5000 का एसआइपी मोड में निवेश करते हैं और वहीं एक 25 की उम्र में 2000 का एसआइपी 30 साल के लिए निवेश करता है. रिटर्न 14% पर आपका 12 लाख का निवेश 65.82 लाख बन जायेगा जबकि युवा का 7.2 लाख का निवेश कर 1.11 करोड़ रुपये बन जायेगा.
कर्ज मुक्त जीवन का लें आनंद
अक्सर लोगों को केवल अपने बड़े फाइनेंशियल गोल्स जैसे कि घर खरीदना और अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए पैसा जमा आदि करने के लिए कर्ज लेना पड़ता है, लेकिन उन्हें छोटे लक्ष्यों जैसे इमरजेंसी फंड के लिए भी कर्ज आवश्यकता होती है. यदि आप जल्दी निवेश करते हैं, तो आप अपने छोटे और लंबे दोनों लक्ष्यों के लिए फंड के साथ इमरजेंसी फंड भी तैयार कर सकते हैं और कर्ज मुक्त जीवन का आनंद ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें