32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

PMI : नये कारोबार, रोजगार सृजन और उत्पादन ग्रोथ में कमी से सेवा क्षेत्र में भी नरमी

नयी दिल्ली : देश में नये कारोबार की धीमी वृद्धि दर, रोजगार सृजन एवं उत्पादन में बढ़ोतरी के मध्यम दर से बढ़ने के कारण देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां अगस्त में सुस्त रहीं. एक नये मासिक सर्वेक्षण में बुधवार को यह दिखाया गया है. आईएचएस मार्किट का इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी सूचकांक (पीएमआई) अगस्त […]

नयी दिल्ली : देश में नये कारोबार की धीमी वृद्धि दर, रोजगार सृजन एवं उत्पादन में बढ़ोतरी के मध्यम दर से बढ़ने के कारण देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां अगस्त में सुस्त रहीं. एक नये मासिक सर्वेक्षण में बुधवार को यह दिखाया गया है. आईएचएस मार्किट का इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी सूचकांक (पीएमआई) अगस्त में घटकर 52.4 पर रह गया. जुलाई में यह आंकड़ा 53.8 पर था. ये हालिया आंकड़े उत्पादन में बढ़ोतरी की दर में कमी को दर्शाते हैं. सूचकांक का 50 से अधिक रहना विस्तार दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का सूचकांक संकुचन का संकेत देता है.

इसे भी देखें : चुनावी गर्मी में झुलसकर हांफने लगी सर्विस सेक्टर की ग्रोथ, अप्रैल में सात महीने के निचले स्तर पर

आईएचएस मार्किट की प्रधान अर्थशास्त्री पीडी लिमा ने कहा कि भारत के सेवा क्षेत्र का पीएमआई विनिर्माण क्षेत्र के रुझान के मुताबिक ही है. यह वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था में नरमी की बुरी खबर लेकर आ रहा है. आईएचएस मार्किट का इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट सूचकांक घटकर अगस्त में 52.6 रह गया, जो जुलाई में 53.9 पर था. इस सूचकांक में विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्र दोनों को शामिल किया जाता है.

हालांकि, पीएमआई आउटपुट सूचकांक में लगातार 18वें महीने विस्तार देखने को मिला. वहीं, नये ऑर्डर में जुलाई के मुकाबले अगस्त में अधिक नरमी देखने को मिली. अगस्त में निजी क्षेत्र की नौकरियों में वृद्धि देखने को तो मिली, लेकिन उसकी रफ्तार बहुत धीमी रही. हालांकि, गिरावट के बावजूद सेवा प्रदाता आने वाले 12 महीनों में कारोबारी गतिविधियों में वृद्धि को लेकर आश्वस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें