27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची के इस पूजा पंडाल में चढ़नी होगी 40 फीट की सीढ़ी, तब भक्त दर्शन कर सकेंगे केदारनाथ मंदिर के

रांची: कोकर दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस वर्ष केदारनाथ मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. पंडाल की ऊंचाई 60 और चौड़ाई 75 फीट है. पंडाल पहाड़ के रंग का होगा. पहाड़ से पानी गिरने का दृश्य दिखेगा. पहाड़ के ऊपर शिवलिंग का दर्शन होगा. शिव लिंग की ऊंचाई पांच फीट होगी. इस […]

रांची: कोकर दुर्गा पूजा समिति की ओर से इस वर्ष केदारनाथ मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. पंडाल की ऊंचाई 60 और चौड़ाई 75 फीट है. पंडाल पहाड़ के रंग का होगा. पहाड़ से पानी गिरने का दृश्य दिखेगा.

पहाड़ के ऊपर शिवलिंग का दर्शन होगा. शिव लिंग की ऊंचाई पांच फीट होगी. इस दौरान केदारनाथ त्रासदी का पांच मिनट का शो दिखाया जायेगा. भक्तों को 40 फीट की सीढ़ी चढ़नी होगी. इसके बाद मां का दर्शन होगा. यहां मां दुर्गा की 14 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी. पूरे आयोजन पर 40 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. यह पंडाल जल्द बनकर तैयार हो जायेगा. बेलवरण के दिन पंडाल का उदघाटन होगा. पूजा पंडाल से लेकर डिस्टलरी पुल तक बिजली के बड़े-बड़े गेट लगाये जायेंगे. आकर्षण साइड लाइट लगायी जायेगी. समिति की ओर से भक्तों के लिए भोग का वितरण किया जायेगा.

आनंद मेला होगा आकर्षण का केंद्र
पूजा स्थल के समीप आनंद मेला लगाया जायेगा. इसमें झूले लगाये जायेंगे. खाने पीने के स्टॉल और खिलौने आदि की दुकानें भी सजेंगी.

यह है कमेटी
अध्यक्ष चंचल चटर्जी, राजू राम, सम्राट चटर्जी, संतोष महतो, कन्हैया झा, प्रताप राय, नवीन सिंह पोली, शानू सरकार, टिंकू झा, बंटी झा, कुंदन ठाकुर, कुणाल पासवान और अमित पासवान आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें