29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने कहा, फैसले लेने में कांग्रेस की भी सुनी जानी चाहिए बात

मुंबई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस राज्य में बनी गठबंधन सरकार का हिस्सा है और निर्णय लेने के दौरान इसकी भी बात सुनी जानी चाहिए. चव्हाण ने एक समाचार चैनल से कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाली तीनों पार्टियों के बीच […]

मुंबई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस राज्य में बनी गठबंधन सरकार का हिस्सा है और निर्णय लेने के दौरान इसकी भी बात सुनी जानी चाहिए. चव्हाण ने एक समाचार चैनल से कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने वाली तीनों पार्टियों के बीच संतुलन की जरूरत है. राज्य में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनी सरकार में एनसीपी और कांग्रेस सहयोगी हैं. उन्होंने महा विकास आघाड़ी गठबंधन बनाया है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि तीनों पार्टियां न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर साथ आयी हैं और देश के संविधान से बंधी हैं. इस पर कोई समझौता नहीं होगा. उनसे पूछा गया क्या वह या पृथ्वीराज चव्हाण ठाकरे नीत सरकार का हिस्सा होंगे, तो उन्होंने कहा कि इस पर निर्णय करना कांग्रेस नेतृत्व का विशेषाधिकार है. अशोक चव्हाण ने कहा कि यह मेरे या पृथ्वीराज चव्हाण के बारे में नहीं है. पार्टी नेतृत्व को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संतुलन हो. कांग्रेस को मुखर होने की जरूरत है और फैसले लेने में उसकी आवाज सुनी जानी चाहिए.

मंत्रालयों के आवंटन में विवाद के बारे में किये गये सवाल पर उन्होंने कहा कि विभागों के आवंटन पर कोई विवाद नहीं है. 70-80 फीसदी विभागों पर एक राय है. कुछ विभागों को लेकर तीनों पार्टियों को लगता है, यह उन्हें मिलना चाहिए. इसे हल करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है. उन्होंने कहा कि सलाह-मशविरा चल रहा है और आवंटन बांटने में कोई विवाद या देरी नहीं हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें