37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जगन्नाथपुर : नक्सली अफवाह के बाद भी जमकर पड़े वोट

जगन्नाथपुर : नक्सली अफवाहों के बीच जगन्नाथपुर विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से निर्धारित समय तीन बजे तक 62.57 प्रतिशत वोट पड़े थे. कई बूथों पर तीन बजे के बाद भी मतदान हुए. इन बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. क्षेत्र के सभी बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं के […]

जगन्नाथपुर : नक्सली अफवाहों के बीच जगन्नाथपुर विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से निर्धारित समय तीन बजे तक 62.57 प्रतिशत वोट पड़े थे. कई बूथों पर तीन बजे के बाद भी मतदान हुए. इन बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. क्षेत्र के सभी बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. नक्सल प्रभावित गांवों में मतदाता सुबह से ही काफी संख्या में मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े दिखे.

नक्सली प्रभावित सारंडा, किरीबुरू, गुवा, नोवामुंडी, जेटिया आदि क्षेत्रों में लोगों ने भयमुक्त होकर मतदान किया. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. सुबह 9 बजे 12.9 प्रतिशत, 11 बजे तक 30.2 व 1 बजे 46.17 मतदान हो चुका था. हालांकि रह रहकर विभिन्न क्षेत्रों से नक्सलियों द्वारा मतदाताओं को बंधक बनाने, सरकारी भवन को उड़ाने आदि की अफवाहें उड़ती रहीं. सांरडा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित बूथों पर लोगों 10-12 किमी पैदल चलकर पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें