39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

वनभोज के बहाने एकजुटता का प्रदर्शन

आदित्यपुर : रविवार को जयप्रकाश उद्यान में करीब एक दर्जन सामाजिक संगठनों के पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज का गवाह बना. पूरा उद्यान बच्चों व युवाओं से लेकर महिला-पुरुष व बुजुर्गों से भरा था. शहर के विभन्न क्षेत्रों से आये हजारों लोगों के जमावड़ा के कारण सैकड़ों वाहन से भी उद्यान अटा पड़ा था. चंद्रवंशी […]

आदित्यपुर : रविवार को जयप्रकाश उद्यान में करीब एक दर्जन सामाजिक संगठनों के पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज का गवाह बना. पूरा उद्यान बच्चों व युवाओं से लेकर महिला-पुरुष व बुजुर्गों से भरा था. शहर के विभन्न क्षेत्रों से आये हजारों लोगों के जमावड़ा के कारण सैकड़ों वाहन से भी उद्यान अटा पड़ा था.

चंद्रवंशी समाज विकास समिति पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज में वक्ताओं ने नशा मुक्त समाज के निर्माण का आह्वान किया. साथ ही कहा कि नशा से मुक्त समाज ही आगे बढ़ेगा. कार्यक्रम की शुरूआत जरासंघ महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय प्रसाद, नंद किशोर सिंह, हरिद्वार राम चंद्रवंशी, जयप्रकाश सिंह, कृष्ण-कन्हैया मंडली के अध्यक्ष रामनाथ निराला, विजय कुमार, कौशल कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे.
मंच के वनभोज में लगा शिक्षाविदों का जमावड़ा
एकता विकास मंच के मिलन समारोह सह वनभोज में न्यायिक, प्रशासनिक व शिक्षाविदों का जमावड़ा हुआ. साथ ही मंच के केंद्रीय जिला, प्रखंड व वार्ड स्तर के कार्यकर्ता काफी संख्या में भाग लिये. इस अवसर पर महिला, युवाओं व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण सहित कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एआर अशोक तिवारी, डीएवी स्कूल के प्राचार्य ओपी मिश्रा, लहर चक्र के संपादक कुमार मनीष, डॉ पवन पांडेय आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एके मिश्रा, भगवान चौधरी, टीएन मिश्रा, सुदर्शन सिंह, कमल सिंह, पप्पू सिंह, अर्जुन सिंह, सुजीत कुमार, नीमा, ईसवी, मुन्ना प्रसाद, चंद्रवंशी, पंकज गुप्ता, चिरंजीवी, कमलेश कुमार, शुभ नारायण साहू, हरप्रीत कौर, मधु प्रसाद, देव कुमारी देवी, रूबी देवी, मीरा देवी, रंजू देवी, प्रमिला ठाकुर, रोमी देवी, अंजुला देवी उपस्थित थीं.
वनभोज में जय माधव-जय यादव के लगे नारे
यादव समन्वय समिति कोल्हान के वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज में एकजुट प्रदर्शित करते हुए जय माधव-जय यादव के नारे लगाये गये. कोल्हान के तीनो जिलों के हजारों लोग सपरिवार इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
समारोह में मुख्य अतिथि यादव शक्ति पत्रिका के संपादक राजवीर यादव, राधे प्रसाद यादव, भगवान राय, राज किशोर यादव, डॉ यादव, कृष्णा यादव, विशेश्वर यादव, राम बचन सिंह, विजय यादव, डॉ राम नरेश यादव, वीरेन्द्र यादव, समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव, महासचिव उमेश यादव, संरक्षक एसएन यादव, राम वचन सिंह, डीएन सिंह, कोषाध्यक्ष अर्जुन सिंह, श्रीनिवास यादव, अरविन्द राय, शिव कुमार यादव, राजू यादव, बीरेन्द्र राय, महेंद्र यादव, चन्देश्वरी यादव, कमल देव यादव, सिद्धनाथ यादव उपस्थित थे.
रजक समाज का मिलन समारोह दो को. आदित्यपुर रजक समाज आदित्यपुर व गम्हरिया की ओर से जयप्रकाश उद्यान में दो फरवरी को पारिवारिक मिलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है. उक्त जानकारी अध्यक्ष सीताराम रजक ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें