37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘चुनावी साल में पीएम मोदी के विदेश दौरे पर सबसे अधिक खर्च’

PM Modi की पिछले पांच साल की विदेश यात्रा पर 446.52 करोड़ रुपये खर्च आया है. सरकार ने यह जानकारी लोकसभा में दी . यात्राओं पर सबसे अधिक खर्च साल 2018-19 में हुआ. वहीं, 2016-17 सबसे कम खर्च वाला साल रहा.

नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले पांच साल की विदेश यात्रा पर 446.52 करोड़ रुपये खर्च हुआ है, यह जानकारी सरकार ने लोकसभा में दी है. यात्राओं पर सबसे अधिक खर्च साल 2018-19 में हुआ. वहीं, 2016-17 सबसे कम खर्च वाला साल रहा.

लोकसभा में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि पीएम मोदी के विदेश दौरों पर हुए इस खर्च में चार्टेड फ्लाइट की कीमत भी जुड़ी हुई है. विदेश राज्य मंत्री द्वारा सदन में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2015-16 में पीएम मोदी के विदेश दौरों पर कुल 121.85 करोड़ रुपये खर्च हुए जबकि 2016-17 में उनकी यात्राओं पर 78.52 करोड़ रुपये का खर्चा आया.

विदेश राज्य मंत्री के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 99.90 करोड़ रुपये खर्च हुए जबकि 2018-19 में पीएम मोदी के विदेश दौरों पर 100.02 करोड़ रुपये खर्च किये गये. वहीं चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री के विदेश यात्राओं पर कुल 46.23 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.

93 देश 480 समझौता– आम चुनाव 2019 से पहले संसद में एक सवाल के जवाब में सरकार ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी अबतक अलग-अलग दौरों में 93 देशों का यात्रा कर चुके हैं. पीएम मोदी ने कुल 480 समझौतों और एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं. मोदी ने सबसे ज्यादा दौरा साल 2015 में किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें