36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सोनामनी गोदाम में पांच परिवार के छह घर जले, नकदी समेत पांच लाख की क्षति

कुर्साकांटा : सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के सोनामनी गोदाम वार्ड पांच यादव टोला में रविवार देर रात हुई अगलगी में पांच परिवारों के छह घर जल गये. अग्निपीड़ित परिवारों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसकी रोशनी व बांस फटने की आवाज काफी दूर तक जा रही थी. एसएसबी 56वीं वाहिनी […]

कुर्साकांटा : सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र के सोनामनी गोदाम वार्ड पांच यादव टोला में रविवार देर रात हुई अगलगी में पांच परिवारों के छह घर जल गये. अग्निपीड़ित परिवारों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसकी रोशनी व बांस फटने की आवाज काफी दूर तक जा रही थी. एसएसबी 56वीं वाहिनी बीओपी आमगाछी सोनामनी गोदाम थाना ग्रामीण रक्षादल के सदस्य व ग्रामीण मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने बताया कि सोनामनी गोदाम में दमकल उपलब्ध रहने के कारण जानमाल की क्षति को रोका जा सका.

अगलगी में घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, जमीन समेत अन्य जरूरी कागजात, सोना-चांदी के गहने जल गये. वहीं अगलगी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त का अग्निपीड़ित भुवनेश्वर यादव का 40 हजार तो जयकृष्ण यादव का 40 हजार नगद जल गया. अगलगी में कुल पांच लाख की क्षति का अनुमान है.

अग्निपीड़ित द्वारा अगलगी की जानकारी सोनामनी गोदाम समेत सीओ कुर्साकांटा को दे दी गयी है. अग्निपीड़ित परिवार में विजय यादव, भुवनेश्वर यादव, अजय यादव, लखीचंद यादव, जयकृष्ण यादव, हरिश्चंद्र यादव शामिल हैं. अगलगी को लेकर सीओ कुर्साकांटा विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जानकारी मिली है. स्थल निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को सरकारी निर्देश के आलोक में सहायता राशि दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें