38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नाइजीरिया में बोको हराम का कोहराम, आतंकियों के हमले में मारे गए 69 नागरिक

आंतकी संगठन बोको हराम के संदिग्ध सदस्यों ने नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी हिस्से में 69 लोगों की हत्या कर दी. स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले किए गए हमले का विरोध करने के कारण बोरनो प्रांत के गुबिओ इलाके में फोदुमा कोलोमिया गांव में मंगलवार को हमला किया गया.

मैदुगुड़ी (नाइजीरिया) : आंतकी संगठन बोको हराम के संदिग्ध सदस्यों ने नाइजीरिया के उत्तरपूर्वी हिस्से में 69 लोगों की हत्या कर दी. स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले किए गए हमले का विरोध करने के कारण बोरनो प्रांत के गुबिओ इलाके में फोदुमा कोलोमिया गांव में मंगलवार को हमला किया गया.

स्थानीय रक्षा बल के एक सदस्य रबिउ इसा ने बताया, ‘‘आतंकी मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों पर सवार होकर आए थे और दो घंटे तक भीषण हमला किया. ” उन्होंने बताया, ‘‘69 शव मिले हैं लेकिन मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कई लोग अभी लापता हैं. ”

स्थानीय रक्षा समूह के एक नेता मालम बुनू ने बताया कि हमले में बच गए एक चरवाहे की हत्या के लिए बुधवार को सुबह भी हमलावार आए. भागने से पहले आतंकियों ने पूरे गांव में आग लगा दी. बुनू ने कहा कि दो बोको हराम सदस्यों की मौत के लिए मंगलवार के हमले की संभावना थी. जब ग्रामीणों ने उन्हें मारने में कामयाबी हासिल की, जब विद्रोहियों ने उन पर दो महीने पहले हमला करने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि बोको हराम के सदस्य अक्सर ग्रामीणों को अपने पशुओं को लेकर अवैध कर का भुगतान करने के लिए मजबूर करते हैं.

लेकिन समय के साथ, ग्रामीणों ने जबरन वसूली का विरोध करना शुरू कर दिया. बोको हरम और इस्लामिक स्टेट पश्चिम अफ्रीका प्रांत के एक टूटने वाले गुट, दोनों इस क्षेत्र में सक्रिय हैं.

क्षेत्र के नागरिक संगठनों के अध्यक्ष अहमद शेहू ने कहा कि विद्रोहियों ने हाल ही में बढ़ते बाधाओं, यात्रियों की स्क्रीनिंग और उत्तरी बोर्नो राज्य में लोगों का अपहरण किया है.

पिछले हफ्ते, बोर्नो राज्य क्षेत्रीय आपातकालीन सेवाओं के लिए एक क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित पांच लोगों का अपहरण कर लिया गया था.

गुबिओ, बोरनो राज्य की राज्यधानी मैदुगुड़ी से उत्तर-पश्चिम में करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां ज्यादातर लोग पशुपालन से जुड़े हैं ओर वे बोको हराम के हमले के खिलाफ अक्सर आवाज उठाते रहते हैं.

Posted By : Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें