29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नामकुम गुड्स शेड हुआ अपग्रेड, सुविधाएं बढ़ीं

रेलवे द्वारा लदान बढ़ाने के लिए एवं व्यवसायियों को आकर्षित करने के लिए बहुआयामी बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है.

रांची : रेलवे द्वारा लदान बढ़ाने के लिए एवं व्यवसायियों को आकर्षित करने के लिए बहुआयामी बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है. इसके तहत रांची रेल मंडल में भी बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया, जिसका मुख्य कार्य मंडल में स्थित गुड्स शेडों को व्यवसायियों के सुझावों के अनुसार विकसित करना है.

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि गुड्स शेड का अपग्रेडेशन होने से लदान तथा अनलोडिंग करने में व्यवसायियों को सुविधा होगी. डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने व्यवसायियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की तथा व्यवसायियों से प्राप्त सुझावों के अनुरूप तथा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयास से रिकॉर्ड समय में नामकुम गुड्स शेड को अपग्रेड कराया.

इसके अंतर्गत गुड्स शेड के लिए एप्रोच रोड का निर्माण, गुड्स शेड में लोडिंग एवं अनलोडिंग करने के स्थान को ठीक कराया गया, एयरपोर्ट की तर्ज पर बिजली की व्यवस्था की गयी है, पानी व शौचालय की व्यवस्था, मजदूरों के लिए विश्राम कक्ष तथा व्यवसायियों के लिए कक्ष का निर्माण किया गया. मालूम हो कि पिछले दिनों व्यवसायियों से सुझाव प्राप्त करने के लिए बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सदस्यों ने झारखंड चेंबर के साथ बैठक की थी. इस अवसर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सदस्य वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार, सीनियर डीसीएम अवनीश, शांतनु मुखर्जी आदि उपस्थित थे.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें