29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना वरियर्स को करें आमंत्रित

स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना वरियर्स को करें आमंत्रित

रांची : मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष राज्य और जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन आगंतुकों की संख्या सीमित रखते हुए किया जायेगा, ताकि अधिक संख्या में लोग एकत्रित न हों. स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जैप-1 ग्राउंड डोरंडा में किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में कार्यरत चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों (कोरोना वरियर्स) तथा संक्रमण से ठीक हुए कुछ व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाये.

वह गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिये होनेवाली तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे.मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों को आमंत्रित करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाये. कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति भाग न लें. उन्होंने निर्देश दिया कि आमंत्रित सभी आगंतुकों द्वारा मास्क एवं सामाजिक दूरी मानदंड आदि निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये. समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था करते हुए कुर्सियों के बीच दो गज की दूरी रखी जाये.

कार्यक्रम स्थल पर डबल सीटर सोफा को नहीं लगाया जाये.सीआरपीएफ, जैप, जिला पुलिस, होमगार्ड जवान परेड में शामिल होंगेमुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारी मुख्य समारोह स्थल पर सैनिटाइजेशन, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, एम्बुलेंस आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करायेंगे. मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, जैप, जिला पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं होमगार्ड के जवान परेड में सम्मिलित होंगे.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें