28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Karam Puja Kaise hota hai: संजोत के साथ बहनें कर रही करम देव की उपासना, आज निर्जला व्रत रहकर करम डाल की करेंगी पूजा

Karam Puja Kaise hota hai: भाई बहन के स्नेह और प्रेम का त्योहार करमा कल शनिवार को है. भाद्र मास एकादशी को करम पर्व मनाया जाता है. इस पर्व को लेकर बहनों की गहरी आस्था है. साथ ही प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश भी पर्व के माध्यम से मिलता है शुक्रवार को बहनों ने संजोत के साथ करम देव की उपासना प्रारंभ की. उनसे भाई की लंबी और स्वस्थ आयु के लिए प्रार्थना की. शनिवार को निर्जल उपवास रहकर करम डाल की पूजा की जायेगी. बहनें जावा को शुद्ध स्थान पर रखकर रात भर जागरण करती हैं. झूमर खेलती हैं. उसके अगले दिन विधि विधान के साथ करम डाली को नदी में विसर्जित करती है. विसर्जन से पहले गीत गाती हैं आज रे करम गोसाई घर द्वारे रे, काल रे करम गोसाई कांस नदी पारे रे...

Karam Puja Kaise hota hai: भाई बहन के स्नेह और प्रेम का त्योहार करमा आज शनिवार को है. भाद्र मास एकादशी को करम पर्व मनाया जाता है. इस पर्व को लेकर बहनों की गहरी आस्था है. साथ ही प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश भी पर्व के माध्यम से मिलता है शुक्रवार को बहनों ने संजोत के साथ करम देव की उपासना प्रारंभ की. उनसे भाई की लंबी और स्वस्थ आयु के लिए प्रार्थना की. शनिवार को निर्जल उपवास रहकर करम डाल की पूजा की जायेगी. बहनें जावा को शुद्ध स्थान पर रखकर रात भर जागरण करती हैं. झूमर खेलती हैं. उसके अगले दिन विधि विधान के साथ करम डाली को नदी में विसर्जित करती है. विसर्जन से पहले गीत गाती हैं आज रे करम गोसाई घर द्वारे रे, काल रे करम गोसाई कांस नदी पारे रे…

नव व्याहता के लिए खास होता है करमा पूजा

करमा पूजा को लेकर सभी उम्र की बहनों में उत्साह रहता है. लेकिन नवव्याहता बहनों के लिए खास होता है. बहनें ससुराल में आस लगाये रहती हैं करमा पर्व पर भाई उसे लेने आयेगा. वह अपने मायके जाकर कर्म डाल उठायेगी. करम देव से भाई की लंबी उम्र के लिए आशीष मांगेगी.

नहीं होगी सामूहिक पूजा

धनबाद शिव मंदिर पूजा समिति स्टील गेट द्वारा हर साल मंदिर प्रांगण में सामूहिक रूप से करम देव की पूजा होती है. जबैती दलों के बीच कंपीटीशन कराया जाता है. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आनेवाले दलों को पुरस्कृत किया जाता था. इस साल कोई आयोजन नहीं होगा. समिति के संरक्षक पूर्व पार्षद गणपत महतो ने बताया कि सभी जबैती दलों से आग्रह है कि लॉक डाउन को देखते हुए घरें और मुहल्ला में करम देव की पूजा करें.

झारखंड मैदान में भी नहीं होगी सामूहिक पूजा

धनबाद, केंद्रीय सरना समिति द्वारा झारखंड मैदान में वृहत पैमाने पर करमा पूजा का आयोजन किया जाता था. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मेला लगता था, लेकिन लॉक डाउन के कारण इस साल कोई भी बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा.

News Posted by: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें