38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

jharkhand job vacancy 2020 : बीएयू में अनुबंध पर 171 असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी नियुक्ति

बिरसा कृषि विवि अंतर्गत पांच कॉलेजों में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलाने के लिए स्थायी नियुक्ति होने तक अनुबंध पर 171 असिस्टेंट प्रोफेसर सह वैज्ञानिकों की नियुक्ति होगी

रांची : बिरसा कृषि विवि अंतर्गत पांच कॉलेजों में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलाने के लिए स्थायी नियुक्ति होने तक अनुबंध पर 171 असिस्टेंट प्रोफेसर सह वैज्ञानिकों की नियुक्ति की जा रही है. वाक इन इंटरव्यू के अाधार पर यह नियुक्ति छह-छह माह के लिए होगी. अलग-अलग कॉलेज के लिए इंटरव्यू की अलग-अलग तिथि निर्धारित की गयी है.

उम्मीदवारों को आवेदन, बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्र व बैंक ड्राफ्ट लेकर इंटरव्यू स्थल पर उपस्थित होना है. असिस्टेंट प्रोफेसर सह वैज्ञानिक के लिए यूजीसी/आइसीएआर के न्यूनतम अर्हता पूरी करनी होगी. नेट/स्लेट/सेट उत्तीर्ण होना आवश्यक किया गया है.

50 हजार का मानदेय :

चयनित उम्मीदवार को प्रति माह 50 हजार रुपये मानदेय दिये जायेंगे. सातवां वेतनमान लागू होने पर मानदेय संशोधित किया जायेगा. उम्मीदवार की आयु एक अगस्त 2020 को अधिकतम आयु 50 वर्ष तक होना चाहिए. उम्रसीमा में एसटी/एससी के लिए पांच वर्ष व अोबीसी उम्मीदवारों के लिए तीन वर्ष की छूट रहेगी.

कब, कहां होगा इंटरव्यू

चार दिसंबर – फॉरेस्ट्री कॉलेज में कुल छह असिस्टेंट प्रोफेसर सह वैज्ञानिक की नियुक्ति के लिए फॉरेस्ट्री डीन के कार्यालय में साढ़े 10 बजे से.

सात दिसंबर – फिशरी कॉलेज गुमला में 13 असिस्टेंट प्रोफेसर सह वैज्ञानिक की नियुक्ति के लिए वेटनरी डीन के कार्यालय में सुबह साढ़े 10 बजे से.

नौ दिसंबर – हॉर्टिकल्चर कॉलेज में कुल 21 असिस्टेंट प्रोफेसर सह वैज्ञानिक की नियुक्ति के लिए एग्रीकल्चर डीन के कांफ्रेंस हॉल में सुबह साढ़े 10 बजे से.

11 दिसंबर – फुलो-झानो मूर्मू कॉलेज अॉफ डेयरी टेक्नोलॉजी हंसडीहा दुमका में कुल नौ असिस्टेंट प्रोफेसर सह वैज्ञानिक की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू वेटनरी कॉलेज, कांके के डीन कार्यालय में.

14 से 17 दिसंबर – एग्रीकल्चर कॉलेज गोड्डा में कुल 122 असिस्टेंट प्रोफेसर सह वैज्ञानिक की नियुक्ति के लिए कांके स्थित एग्रीकल्चर डीन के कार्यालय में साढ़े 10 बजे से.

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें