28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bengal Election 2021: कोलकाता से PM मोदी के ‘मिशन सोनार बांग्ला’ का आगाज आज, ब्रिगेड मैदान बनेगा बदलाव का गवाह?

PM Modi Kolkata Rally Latest Update: पीएम मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली के साथ बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ‘मिशन सोनार बांग्ला’ का आगाज होने वाला है. पीएम मोदी की रैली को ‘लक्ष्य सोनार बांग्ला, दुर्नीति मुक्त बांग्ला’ नारा दिया गया है. रैली के साथ पीएम मोदी बंगाल में ताबड़तोड़ रैलियों का आगाज करने वाले हैं.

PM Modi Kolkata Rally Latest Update: पीएम मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली के साथ बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के मिशन सोनार बांग्ला का आगाज होने वाला है. पीएम मोदी की रैली को लक्ष्य सोनार बांग्ला, दुर्नीति मुक्त बांग्ला नारा दिया गया है. रैली के साथ पीएम मोदी बंगाल में ताबड़तोड़ रैलियों का आगाज करने वाले हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारक पीएम मोदी बंगाल में 20 रैलियां करने वाले हैं. इन रैलियों के जरिए सौ से ज्यादा विधानसभा सीट को कवर किया जाएगा.

Also Read: Bengal Election 2021: नंदीग्राम के संग्राम में ममता बनर्जी के सामने शुभेंदु अधिकारी मैदान में… BJP ने 57 कैंडिडेट्स के नामों का किया एलान
तीन अंकों में रिजल्ट लाने में जुटी बीजेपी

पीएम नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली को लेकर बीजेपी में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. बंगाल विधानसभा चुनाव के आठ चरणों में होने वाले मतदान के लिए बीजेपी अपने स्टार प्रचारक पर भरोसा कर रही है. उम्मीद है कि पार्टी बंगाल में 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद इस साल के विधानसभा चुनाव में उम्दा प्रदर्शन करेगी. बीजेपी बंगाल में 2016 के रिजल्ट को तीन अंकों में ले जाने की कोशिश कर रही है. लिहाजा पीएम नरेंद्र मोदी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

पश्चिम बंगाल में 2016 के चुनाव के रिजल्ट

टीएमसी – 211

कांग्रेस – 44

लेफ्ट – 32

बीजेपी – 3

अन्य – 4

(कुल सीट: 294)

Also Read: Bengal Chunav 2021: BJP में TMC वाले दिनेश ‘त्रिवेदी’, क्या सब ‘खेला’ कर जाएंगे, सिर्फ ममता बनर्जी बची रहेगी?
ब्रिगेड मैदान और बंगाल की सियासी हवा 

बिग्रेड मैदान की रैली कई मायनों में खास है. टीएमसी के बाद बीजेपी ने 57 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने भी 13 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. अब, पीएम मोदी की रैली का इंतजार है. दावा है कि पीएम मोदी की रैली बेहद खास है. कोलकाता के ब्रिगेड मैदान को राजनीति रूप से काफी पॉवरफुल माना जाता है. ब्रिगेड मैदान को भरना चुनौती है. कोलकाता के लोगों के मुताबिक ब्रिगेड मैदान को भरने भर से सत्ता के बदलाव की लहर दिख जाती है. हालांकि, बंगाल में सरकार बदलती है या नहीं, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. बस, 2 मई के रिजल्ट डे को सब पता लग जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें