28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Madhya Pradesh: मुरैना में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हुई, एक्शन में CM शिवराज, उठाया ये बड़ा कदम

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है. बता दें कि मंगलवार को जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग अस्पताल में भर्ती थे

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है. बता दें कि मंगलवार को जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गयी थी और कई लोग अस्पताल में भर्ती थे जिनकी हालात काफी गंभीर थी. वहीं बुधवार को 8 और लोगों ने दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक 15 लोगों अस्पताल में भर्ती हैं.

वहीं मुरैना की घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक उच्च स्तरीय बैठक किया. सीएम शिवराज ने घटना पर एक्शन लेते हुए मुरैना के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है.

बता दें कि मंगलवार इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मुरैना की बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदायी घटना है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि जांच जारी है और फिलहाल में लापरवाही करने पर डिस्ट्रिक्ट एक्साइज अफसर को सस्पेंड किया गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जांच में जो भी दोषी मिलेंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जायोगी.

Also Read: Nathuram Godse News : शुरू हुई महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की ज्ञानशाला, हिन्दू महासभा बताएगी देशभक्ति के किस्से, जानें पूरी बात…

मालूम हो कि सोमवार की रात को मुरैना जिले के मानपुर और पहवाली गांव के 12 लोगों की मौत जहरीली शराब से हो गयी थी, वहीं आज मरने वालों का यह आंकड़ा बढ़कर 20 हो गया है. गंभीर रूप से बीमार लोगों का इलाज ग्वालियर के सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गांव में यह जहरीली शराब आया कहां से. फिलहाल सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें