28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Online Photo Editor Pixlr के 19 लाख यूजर्स का डेटा लीक, आप भी बरतें ये सावधानियां…

Pixlr Data Leak: ऑनलाइन फोटो एडिटर पिक्सलआर (Pixlr) के 1.9 मिलियन (19 लाख) यूजर्स का डेटा लीक हो गया है. लीक किये गए यूजर रिकॉर्ड में ईमेल अड्रेस, लॉगिन नेम, पासवर्ड जैसी जानकारियां शामिल हैं. शाइनीहंटर्स (ShinyHunters) के रूप में कुख्यात हैकर ग्रुप ने मुफ्त ऑनलाइन फोटो एडिटिंग एप्लिकेशन Pixlr से चोरी किये गए 1.9 मिलियन यूजर रिकॉर्ड को लीक कर दिया है.

Pixlr Data Leak: ऑनलाइन फोटो एडिटर पिक्सलआर (Pixlr) के 1.9 मिलियन (19 लाख) यूजर्स का डेटा लीक हो गया है. लीक किये गए यूजर रिकॉर्ड में ईमेल अड्रेस, लॉगिन नेम, पासवर्ड जैसी जानकारियां शामिल हैं.

शाइनीहंटर्स (ShinyHunters) के रूप में कुख्यात हैकर ग्रुप ने मुफ्त ऑनलाइन फोटो एडिटिंग एप्लिकेशन Pixlr से चोरी किये गए 1.9 मिलियन यूजर रिकॉर्ड को लीक कर दिया है. बता दें कि हैकिंग फोरम में मुफ्त में जारी किये गए डेटाबेस में ऐसी जानकारी है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स को टार्गेट कर फिशिंग और क्रेडेंशियल स्टफिंग अटैक्स के लिए किया जा सकता है.

पिक्सलआर (Pixlr) के बारे में अगर आप न जानते हों, तो आपको बता दें कि यह सबसे फेमस ऑनलाइन फोटो एडिटर में से एक है. यह लोगों को बेसिक फोटो एडिटिंग से लेकर एडवांस फोटो एडिटिंग की सुविधाएं देता है. इसमें फोटोशॉप की तरह ही फीचर दिये गए हैं, जिनमें स्मज टूल, क्लोन स्टॉम्प टूल, मैजिक वॉन्ड टूल, लासो टूल आदि शामिल हैं.

Also Read: Truecaller Data Leak: 4.75 करोड़ भारतीयों के ट्रूकॉलर रिकॉर्ड बिक्री के लिए पेश

इससे आप अपने हार्ड डिस्क में सेव फोटो के साथ विभिन्न वेबसाइटों के यूआरएल, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अपलोड किये गए फोटो को भी एडिट कर सकते हैं. पिक्सलआर दो अन्य फोटो एडिटिंग टूल उपलब्ध कराता है. इससे फोटो को कम समय में अधिक खूबसूरत बनाया जा सकता है. पिक्सलआर एक्सप्रेस में 600 से अधिक इफेक्ट दिये गए हैं.

ShinyHunters का दावा है कि उसने Pixlr से डेटाबेस चुराया था जबकि उसने 123rf स्टॉक फोटो साइट को क्रैक कर दिया था. बता दें कि Pixlr और 123rf दोनों का मालिकाना हक Inmagine नामक कंपनी के पास है.

ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के अनुसार, ShinyHunters पिछले कुछ समय में टोकोपीडिया, होमशेफ, मिंटेड, चैटबुक्स, डेव, प्रोमो, मैथवे, वॉटपैड सहित कई ऑर्गनाइजेशंस का सिक्योरिटी कवर क्रैक करने में शामिल था. Pixlr यूजर्स को हमारी सलाह है कि वे साइट पर अपना पासवर्ड तुरंत बदल लें.

Also Read: Data Protection पर कठघरे में Google, नेट न्यूट्रलिटी को लेकर कही यह बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें