33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Crime News : बोकारो के चतरोचटी में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को बनाया निशाना, करीब 2 लाख की हुई लूट

Crime News, Jharkhand News, Bokaro News, ललपनिया (बोकारो) : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरोचटी में अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Center) के संचालक एवं उनके सहयोग के साथ लूटपाट की घटना घटी है. अपराधियों ने CSC संचालक और सहयोगी के साथ 1.75 लाख रुपये की लूटपाट की. वहीं, विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को हथियार से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस संबंध में पीड़ित नागेंद्र प्रसाद एवं बाईक पर साथ जा रहे हसन मियां ने चतरोचटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Crime News, Jharkhand News, Bokaro News, ललपनिया (बोकारो) : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चतरोचटी में अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र (Customer Service Center) के संचालक एवं उनके सहयोग के साथ लूटपाट की घटना घटी है. अपराधियों ने CSC संचालक और सहयोगी के साथ 1.75 लाख रुपये की लूटपाट की. वहीं, विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों को हथियार से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस संबंध में पीड़ित नागेंद्र प्रसाद एवं बाईक पर साथ जा रहे हसन मियां ने चतरोचटी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सूत्रों के अनुसार, सोमवार की बीती शाम ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक नागेंद्र प्रसाद ने पैसा लेकर एक अन्य ग्रामीण के साथ घर तुसको जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही कर्बला गढ़ा के पास पहुंचे, तो पूर्व से घात लगाये 5-6 की संख्या में अपराध कर्मियों ने चाकू एवं अन्य धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर दोनों को घायल कर दिया. इस बीच पैसे देने में अानाकानी करने पर अपराध कर्मियों ने दोनों के हाथों पर चाकू से कई वार किये गये, जिससे दोनों के हाथों में गहरा जख्म हो गया. इसी का फायदा उठा कर अपराध कर्मियों ने रुपये छिन कर जंगल की ओर फरार हो गया.

इस घटना की जानकारी तत्काल चतरोचटी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से विष्णुगढ़ के निजी हॉस्पिटल में इलाज कराया गया. CSC संचालक श्री प्रसाद के दोनों हाथ में काफी चोट लगी है. वहीं, सहयोगी हसन मियां को भी चोट आयी है.

Also Read: गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, झुमरा पहाड़ की तलहटी पर नक्सलियों के कई सामान बरामद

घटना के संबंध में श्री प्रसाद ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया, गोमिया शाखा से सोमवार को एक लाख 45 हजार और 20 हजार रुपये केंद्र से तथा 10 हजार रुपये पास में था सभी रुपये को अपराध कर्मियों ने छीन लिये. मालूम हो कि गत 5 दिसंबर, 2020 को भी अपराध कर्मियों ने श्री प्रसाद के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. एक माह के अंतराल में यह दूसरी घटना है.

इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने कहा कि घटना घटी है, पर कितने पैसों की लूट हुई है, इस पर जांच चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि बहुत जल्द अपराध कर्मी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. पुलिस अपने स्तर से जांच- पड़ताल शुरू कर दी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें