37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

One Year of Lockdown: पिछले एक साल में बहुत बदल गयी क्रिकेट की दुनिया, भारत में इन नियमों के बूते पटरी पर लौटा खेल

One Year of Lockdown: उम्मीद ही नहीं थी कि कोरोना के बीच खेल शुरू हो सकेगा. पर, अब फिर से खेल पटरी पर लौटने लगे हैं. हालांकि कोविड-19 ने भारतीय खेलों की दुनिया भी बदल दी है.

One Year of Lockdown: पिछले वर्ष भारत में जैसे ही कोरोना ने दस्तक दिया, खेलों के आयोजन बंद होने लगे. खासकर आउटडोर गेम करना मुश्किल हो गया था. फिर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 24 मार्च, 2020 को पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की, तो पूरा खेल ही ठप पड़ गया. ओलिंपिक सहित बड़े टूर्नामेंट टल गये. दुनिया में कहीं भी खेल गतिविधियां नहीं चली. खिलाड़ी हॉस्टल के अपने कमरों या घरों तक सीमित रहे.

यहां तक कि उन्हें अभ्यास का मौका भी नहीं मिला. उम्मीद ही नहीं थी कि कोरोना के बीच खेल शुरू हो सकेगा. पर, अब फिर से खेल पटरी पर लौटने लगे हैं. हालांकि कोविड-19 ने भारतीय खेलों की दुनिया भी बदल दी है. दर्शकों के बिना मैचों के आयोजन हो रहे हैं,अभ्यास की बदली परिस्थितियां तथा जैव सुरक्षित वातावरण यानी बायो बबल पिछले एक साल में खेलों के अंग बन गये हैं.

पिछले एक साल में क्रिकेट में हुए ये बदलाव 

  • दर्शकों की स्टेडियम में इंट्री पर रोक

  • खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ नहीं मिला सकते हैं

  • खेल के दौरान गेंद पर लार नहीं लगायी जा सकती

  • बिना सैनिटाइज किये कुछ भी नहीं छू सकते हैं

  • अनजान खिलाड़ियों से दूरी बना कर रहना है

  • खेल शुरू होने तक बार-बार कोरोना टेस्ट कराना है

  • कोरेंटिन के बाद ही नये िखलाड़ी टीम के साथ जुड़ सकते हैं

BCCI ने IPL करा दिखायी राह

भारतीय आउटडोर खेल की क्रिकेट ने सबसे पहले शुरुआत की. आइपीएल से आउटडोर खेलों का आगाज हुआ, लेकिन यह टूर्नामेंट यूएइ में कड़े जैव सुरक्षित वातावरण में खेला गया. आइपीएल शुरू होने से पहले कोविड-19 के कुछ मामले सामने आ गये, लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ, तो फिर इसका सफलतापूर्वक समापन भी हुआ और इससे यह पता चल गया कि महामारी के बीच बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन कैसे करना है.

मैच से पहले खिलाड़ियों के लिए कई नियम 

कोरोना के कारण क्रिकेट जगत में पिछले एक साल काफी बदलाव देखा गया. मैच के पहले खिलाड़ियों को कई नियमों का पालन करना पड़ रहा है. इन्ही नियमों में से एक है बॉयोबबल. बॉयोबबल यानी जैविक सुरक्षित वातावरण का पालन करना, वे टूर्नामेंट तक इससे बाहर नहीं निकल सकते हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को कोरेंटिन में रहना पड़ा रहा है, तभी एक-दूसरे के साथ रहने की इजाजत मिल रही है

Posted by : Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें