20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 घंटे गुल रही हजारीबाग के 168 गांवों की बिजली, जानें क्यों आयी ये नौबत

बिजली विभाग के एसडीओ अलख पुजारी ने बताया कि बड़कागांव-हजारीबाग रोड के पतहा जंगल के पास आग लग जाने के कारण 33 हजार का बिजली तार जल गया. इस कारण लाइन काटी गयी थी. ज्ञात हो कि बड़कागांव प्रखंड एवं केरेडारी प्रखंड में 22 मार्च को राज आठ बजे जो बिजली कटी, वह 23 मार्च को शाम 5.50 बजे आयी.

Jharkhand News, HazarI bagh News हजारीबाग : फतहा जंगल में आग लगने के कारण सोमवार की देर रात 33 हजार वोल्ट का विद्युत तार जल गया. इस कारण बड़कागांव तथा केरेडारी प्रखंड के 168 गांवों में लगभग 22 घंटे तक अंधेरे में रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. लघु एवं कुटीर उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक दुकानें, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कंप्यूटर एवं विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित रहा. लोगों का मोबाइल भी बंद रहा.

बिजली विभाग के एसडीओ अलख पुजारी ने बताया कि बड़कागांव-हजारीबाग रोड के पतहा जंगल के पास आग लग जाने के कारण 33 हजार का बिजली तार जल गया. इस कारण लाइन काटी गयी थी. ज्ञात हो कि बड़कागांव प्रखंड एवं केरेडारी प्रखंड में 22 मार्च को राज आठ बजे जो बिजली कटी, वह 23 मार्च को शाम 5.50 बजे आयी.

10 मिनट बाद पुनः बिजली कट गयी. बड़कागांव प्रखंड में बिजली की आंख मिचौनी जारी है. इससे पहले 27 फरवरी को बड़कागांव में 11 घंटे बिजली कट गयी थी. बताया जाता है कि कोल कंपनियों में बिजली की अधिक खपत होने के कारण बड़कागांव के लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें