31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine Update Gumla : गुमला में कोरोना वैक्सीन खत्म, अस्पताल से बैरंग लौट रहे हैं लोग

लेकिन वैक्सीन खत्म होने की जानकारी आम जनता को नहीं देने पर सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन लेने पहुंचे थे. इस संबंध में डीडीएम राजीव कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गया है. जिसके कारण मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन का कार्य बंद है. प्रखंड के कुछ सीएचसी में दो-तीन भाइल है.

Jharkhand News, Gumla News गुमला : स्वास्थ्य विभाग गुमला में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गयी है. जिस कारण सदर अस्पताल के जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन ठप रहा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी प्रकार की वैक्सीन खत्म होने की सूचना वैक्सीनेशन स्थल व आम जनता को नहीं दी गयी थी. जिस कारण शुक्रवार को दर्जनों लोग अस्पताल पहुंचे. परंतु वैक्सीन खत्म होने की जानकारी पर बैरंग लौट गये. यहां बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा पूरे अप्रैल माह टीकाकरण होने व छुट्टी के दिनों में भी वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया है.

लेकिन वैक्सीन खत्म होने की जानकारी आम जनता को नहीं देने पर सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना वैक्सीन लेने पहुंचे थे. इस संबंध में डीडीएम राजीव कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में कोरोना वैक्सीन खत्म हो गया है. जिसके कारण मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन का कार्य बंद है. प्रखंड के कुछ सीएचसी में दो-तीन भाइल है.

वहां वैक्सीनेशन हो रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का कर्मी रांची वैक्सीन लाने गया हुआ है. लगभग 2700 भाइल वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग रांची द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. वैक्सीन मिलने के बाद शनिवार से वैक्सीनेशन कार्य पुन: शुरू कर दिया जायेगा.

कोरोना मरीज मिला, सीएस कार्यालय सील

गुमला के सिविल सर्जन कार्यालय का एक कर्मी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसकी पुष्टि सीएस डॉ विजया भेंगरा ने की है. शुक्रवार की सुबह सीएस कार्यालय के सभी कर्मियों ने अपना कोरोना सैंपल कोविड में दिया है.

वहीं सीएस कार्यालय आरसीएच, मलेरिया व यूनिसेफ के कार्यालय को सील करते हुए सैनिटाइज कराया गया है. सिविल सर्जन कार्यालय के अतिरिक्त टीबी विभाग के सभी कर्मियों की जांच हेतु सैपलिंग करायी गयी है. यहां बताते चलें कि गुरुवार को जिले में 43 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें