28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Vaccination Latest News : रांची जिला के 50 जगहों पर लगेगा कोरोना टीका, इन सेंटर्स के बारे में आप भी जान लें

Coronavirus Vaccination Latest News (रांची) : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर हर कोई प्रयासरत है. लोगों को अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन लगे, इसको लेकर राज्य सरकार गंभीर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार (27 अप्रैल, 2021) को राजधानी रांची के 50 जगहों पर कोरोना का टीका लगाया जायेगा. इन केंद्रों पर वैक्सीन देने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. आप भी जान लें कि आपके आसपास किस सेंटर में कोरोना का टीका लगाया जायेगा.

Coronavirus Vaccination Latest News (रांची) : कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर हर कोई प्रयासरत है. लोगों को अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीन लगे, इसको लेकर राज्य सरकार गंभीर प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार (27 अप्रैल, 2021) को राजधानी रांची के 50 जगहों पर कोरोना का टीका लगाया जायेगा. इन केंद्रों पर वैक्सीन देने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. आप भी जान लें कि आपके आसपास किस सेंटर में कोरोना का टीका लगाया जायेगा.

मंगलवार को इन सेंटर्स पर लगेगा कोराेना टीका

1. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अनगड़ा

2. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेड़ो

3.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बुंडू

4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बुढ़मू

5. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चान्हो

6. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कांके

7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लापुंग

8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडर

9. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नामकुम

10. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ओरमांझी

11.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रातू

12. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनाहातू

13. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिल्ली

14. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तमाड़

15. अनगड़ा पंचायत

16. बेड़ो पंचायत

17. बुंडू पंचायत

18. बुढ़मू पंचायत

19. चान्हो पंचायत

20. कांके पंचायत

21. लापुंग पंचायत

22. मांडर पंचायत

23. नामकुम पंचायत

24. ओरमांझी पंचायत

25. रातू पंचायत

26. सोनाहातू पंचायत

27. सिल्ली पंचायत

28. तमाड़ पंचायत

29. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, थड़पखना

30. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, थड़पखना हिन्दी 2- कोविशील्ड

31. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, थड़पखना हिन्दी – कोवाक्सिन

32. रिम्स कोविशील्ड

33. रिम्स कोवैक्सिन

34. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बीएमपी 1 कैम्पस, डोरंडा, कोविशील्ड

35.गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बी एम पी 1 कैम्पस, डोरंडा, कोवैक्सिन

36. कॉम सेंटर, अशोक नगर

37. पुलिस लाइन

38. आईएएस क्लब

39. आईएमए, रांची

40. यूपीएचसी चुटिया

41. रेड क्रॉस भवन

42. प्रोजेक्ट भवन

43. गुरुद्वारा

44. झारखंड हाइकोर्ट

45. नेपाल हाउस

46. हटिया स्कूल

47. होटवार जेल

48.बूटी गवर्नमेंट स्कूल

49. गवर्नमेंट मिड्ल स्कूल, धोबीघाट

50. रेलवे हॉस्पिटल, मुरी

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश कोरोना संक्रमित, सीएम हेमंत ने जल्द स्वस्थ की कामना की
28 चिकित्सकों और 73 स्वास्थ्यकर्मियों को योगदान देने की मिली मोहलत

इधर, रांची जिला प्रशासन ने जिले के कुल 28 डॉक्टरों एवं 73 स्वास्थ्य कर्मियों की लिस्ट जारी की है जिन्हें मंगलवार (27 अप्रैल, 2021) दोपहर 1:00 बजे तक योगदान करने का समय दिया गया है. प्रशासन की ओर से बताया गया कि अगर वह नियत समय पर योगदान नहीं करते हैं, तो जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 तथा सीआरपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई करने को बाध्य होगा.

इन 28 चिकित्सकों को दोपहर एक बजे योगदान करने को मिला समय

जिला प्रशासन ने जिन 28 चिकित्सकों को मंगलवार दोपहर एक बजे तक योगदान करने को कहा है उसमें डॉ राकेश कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ रुना तिग्गा, डॉ मधु तंवर, डॉ स्वाति सिन्हा, डॉ लाल मांझी, डॉ शोभा किस्पोट्टा, डॉ अनुजा साधना कच्छप, डॉ सुम्मी, डॉ चंचल अशोक समेत कुल 28 चिकित्सक शामिल हैं.

73 स्वास्थ्यकर्मी भी करें योगदान

73 स्वास्थ्य कर्मियों में किरण कुमारी, सोनी प्रसाद, शेफाली कुमारी, इतवारी टूटी, चंचला कुमारी, रेशमा बाड़ा, उमा कुमारी, स्नेहा कुमारी, इंदु कुमारी, सुमिता किड़ो समेत कुल 73 स्वास्थ्य कर्मियों को भी मंगलवार दोपहर एक बजे तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपना योगदान देना का समय दिया गया है. रांची जिला के 50 जगहों पर लगेगा कोरोना टीका तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें