27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिलीप कुमार ने बनाया था टीम इंडिया के इस क्रिकेटर का करियर, एक्टर ने खेल देख कहा था- ‘तेरे में दम है’

Dilip kumar Death latest news | Cricketer Yashpal Sharma : 1983 विश्‍व कप टीम के सदस्‍य यशपाल शर्मा ने एक शो में खुलासा किया था कि उनका करियर दिलीप कुमार साहब के कारण ही बन पाया था.

Dilip kumar News: मशहूर फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. बुधवार की सुबह 7.30 बजे हिंदुजा अस्पताल (PD Hinduja Hospital) में उन्होंने अंतिम सांस ली. वे पिछले आठ दिनों ने अस्पताल में भर्ती थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर खेल जगत तक हर जगह शोक की लहर फैल गयी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-राहुल गांधी समेत खेल जगत से भी जुड़े कई हस्तियों ने भी ‘ट्रेजडी किंग’ के निधन पर शोक जताया है. आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि दिलीप कुमार के कारण ही एक भारतीय क्रिकेटर का करियर बना था.

https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1412600233062699008

बता दें कि साल 2019 में द कपिल शर्मा शो के एपिसोड में 83 क्रिकेट वर्ल्ड कप की पूरी टीम नजर आई थी. खिलाड़ियों के कई सीक्रेट्स भी सामने आए जो फैन्स को पहले कभी मालूम नहीं थे. ऐसा ही एक सीक्रेट रिवील किया पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा ने. 1983 विश्‍व कप टीम के सदस्‍य यशपाल शर्मा ने एक शो में खुलासा किया था कि उनका करियर दिलीप कुमार साहब के कारण ही बन पाया था. दिलीप कुमार की सिफारिश के बाद ही यशपाल शर्मा को टीम इंडिया में एंट्री मिली थी.

Also Read: VIDEO: चहल की वाइफ धनश्री ने धाकड़ अंदाज में बरसाए मुक्के, डांस छोड़ कर रही हैं बॉक्सिंग की प्रैक्टिस

यशपाल ने बताया कि दिलीप कुमार उनका एक रणजी मैच देखने आए हुए थे. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी लेकिन उन्होंने उस मैच में शानदार पारी खेली. बाद में उन्हें दिलीप कुमार से मिलने के लिए बुलाया गया. मैच के बाद दिलीप कुमार ने यशपाल शर्मा से हाथ मिलाया और कहा कि मुझे लगता है तेरे में दम है. मैं किसी से बात करूंगा. ‘ यशपाल दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन थे. काफी वक्त बाद उन्हें इस बात का पता चला कि दिलीप कुमार ने ही उनका नाम BCCI को सुझाया था. बता दें कि कपिल देव के नेतृत्‍व वाली 1983 विश्‍व कप चैंपियन भारतीय टीम के अहम सदस्‍य थे यशपाल शर्मा. 1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की.इसमें शर्मा की अहम भूमिका थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें