27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उत्तर बिहार में उफनाई बागमती, केवटी में जमीन दारी बांध टूटा, दरभंगा के दर्जन भर गांवों में घुसा बाढ़ का पानी

Bihar Flood Latest News : केवटी अधवारा समूह के कमला बागमती नदी का जमीन दारी बांध टूट गया है. बांध के टूट जाने से करीब के दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बताया जा रहा है कि करीब तीस फीट कोठिया वाजितपुर के बीच रामभरती के समीप सुबह में टूट जाने से बाढ़ का पानी कोठिया शेखपुर दानी जलवारा सहित एक दर्जन पंचायत में फैल गया.

केवटी अधवारा समूह के कमला बागमती नदी का जमीन दारी बांध टूट गया है. बांध के टूट जाने से करीब के दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बताया जा रहा है कि करीब तीस फीट कोठिया वाजितपुर के बीच रामभरती के समीप सुबह में टूट जाने से बाढ़ का पानी कोठिया शेखपुर दानी जलवारा सहित एक दर्जन पंचायत में फैल गया.

बताया जा रहा है कि नेपाल में लागातार हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियों के जलस्तर को बढ़ाना शुरू हो गया है. कोसी सहरसा, सुपौल, खगड़िया में, गंडक गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगाा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण में गंडक, बागमती और बूढ़ी गंडक लाल निशान के ऊपर बह रही है.

इधर, बागमती के साथ बूढ़ी गंडक में आयी बाढ़ से मोतिहारी जिले के विभिन्न गांवों का मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो चुका है. नये इलाके में बाढ़ का पानी तांडव मचा रहा है. बूढ़ी गंडक के जर्जर हो चुके तटबंध में कुछ जगहों पर रिसाव से ग्रामीण भयभीत है. जिसके मरम्मत के लिये गंडक परियोजना के अधिकारियों की उदासीनता व लापारवाही जलस्तर में वृद्धि से खतरे की घंटी बज रही है. भुड़कुड़वा, कटहां, सरैया, चक्की आदि गांवों के समीप नदी तटबंध तक आ चुका है

Also Read: Bihar Flood: चंपारण में अंग्रेज जमाने का बना पुल ध्वस्त, नेपाल से आने वाली गाड़ियां भी रूकी, आवागमन बाधित

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें