27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नकली वैक्सीनेशन कैंप लगाने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देव को हिरासत में लेने की तैयारी में इडी

नकली वैक्सीनेशन कैंप लगाने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देव को हिरासत में लेने की तैयारी में इडी

कोलकाताः नकली वैक्सीन लगाकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले फर्जी आईएएस अधिकारी देबांजन देव को अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) अपनी हिरासत में लेने की तैयारी कर रहा है. केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही दबांजन को हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

इसकी पूरी सूचना कोलकाता पुलिस के साथ ही कोर्ट को भी दी जायेगी. केंद्र सरकार ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है, जिसके बाद प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उसने रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी की है. इसी मामले में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैंकशाल कोर्ट में अलग-अलग प्राथमिकी संबंधी रिपोर्ट भी इडी आज ही देगी.

कोलकाता में फर्जी टीकाकरण कैंप को लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और कोरोना से बचाव संबंधी दवाइयों की कालाबाजारी के मामले में दूसरी प्राथमिकी दर्ज होगी. कोलकाता पुलिस ने देबांजन के आठ बैंक अकाउंट के बारे में पता लगाया है, जिसमें करोड़ों का लेन-देन हुआ है. इसलिए धन शोधन के मामले में भी जांच की शुरुआत इडी करने वाली है.

Also Read: 2000 से अधिक लोगों को फर्जी वैक्सीन देने वाले देबांजन ने किये हैं बड़े-बड़े कांड, अब हो रहा है खुलासा

उल्लेखनीय है कि 26 जून को देबांजन देव को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था. उसने कोलकाता नगर निगम के नाम पर टीकाकरण शिविर लगाया था और उसमें निमोनिया के इंजेक्शन पर कोविशील्ड का लोगो लगाकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था. तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी यह फर्जी टीका लगवा लिया.

मिमी चक्रवर्ती की शिकायत पर हुआ फर्जीवाड़ा का खुलासा

जब मिमी चक्रवर्ती को वैक्सीन लेने का मैसेज और सर्टिफिकेट नहीं मिला, तो उन्होंने इसकी शिकायत कोलकाता के कसबा थाना में की. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. पकड़े गये फर्जी आईएएस अधिकारी की तस्वीरें तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और मंत्रियों के साथ है, जिसकी वजह से भाजपा लगातार हमलावर है.

Also Read: एक साल पहले भी पुलिस ने फर्जी वैक्सीनेशन कांड के सरगना देबांजन से की थी पूछताछ

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें