28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मॉनसून सत्र में जवाब देने के लिए झारखंड के सात मंत्री अधिकृत, जानें कौन कौन हैं शामिल

मॉनसून सत्र में सात मंत्रियों को सरकार की ओर से जवाब देने के लिए अधिकृत किया गया है. इसमें मंत्री आलमगीर आलम, चंपई सोरेन सोरेन समेत कई मंत्री शामिल हैं.

रांची. राज्य सरकार ने विधानसभा के मॉनसून सत्र में सात मंत्रियों को सरकार की ओर से जवाब देने के लिए अधिकृत किया गया है. मुख्यमंत्री के पास जो विभाग हैं, उसके लिए मंत्रियों को अधिकृत किया गया है. मंत्रिमंडल सचिवालय ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

तीन सितंबर से आहूत मॉनसून सत्र में छह सितंबर को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल होगा. विधायक इस दिन सरकार के नीतिगत मामले में मुख्यमंत्री से जवाब मांगेंगे. मॉनसून सत्र में पांच कार्य दिवस होंगे. छह सितंबर को ही वित्तीय वर्ष 2021-2022 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.

मंत्री व संबंधित विभाग

मंत्री विभाग

आलमगीर आलम गृह, कारा, मंत्रिमंडल निर्वाचन, कार्मिक, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, विधि

चंपई सोरेन वन पर्यावरण एवं जलपायु परिवर्तन

जोबा मांझी राजस्व, भूमि सुधार, सूचना प्रावैधिकी एवं इ-गवर्नेंस

बादल पत्रलेख खान भूतत्व, पथ निर्माण, भवन निर्माण

मिथिलेश ठाकुर जल संसाधन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, उद्योग, सूचना एवं जनसंपर्क

सत्यानंद भोक्ता नगर विकास

बन्ना गुप्ता ऊर्जा

तीन सितंबर : शपथ, राज्यपाल की मंजूरी मिले अध्यादेश सभा पटल पर रखे जायेंगे, शोक प्रकाश

छह सितंबर : पहली पाली में : प्रश्नकाल, दूसरे सत्र में : वित्तीय वर्ष 2021-2022 का पहला अनुपूरक बजट पेश होगा

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें