27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bigg Boss 15: अफसाना खान ने शादी और प्यार को लेकर सलमान खान से पूछ लिया ये सवाल, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

बिग बॉस 15 में अफसाना खान ने सलमान खान से पूछा कि आप प्यार और शादी के बिना कैसे रह लेते हैं. इस पर सलमान बेहद मजेदार जवाब देते है. बता दें कि शो की शुरुआत हो चुकी है.

Bigg Boss 15: फैंस बिग बॉस 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उनका इंतजार खत्म हुआ औऱ सलमान खान का शो बीते रात बड़े ही धमाकेदार से शुरू हुआ. शो का थीम इस बार जंगल है और इस जंगल के ‘टाइगर’ सलमान खान हैं. शो के ग्रैंड प्रीमियर में ही कंटेस्टेंट अफसाना खान ने सलमान से शादी औऱ प्यार को लेकर ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसका एक्टर ने काफी मजेदार जवाब दिया.

बिग बॉस 15 की 11वीं कंटेस्टेंट अफसाना खान बनी. इस दौरान अफसाना ने इंट्री लेते ही सलमान खान से एक बेहद ही मजेदार सवाल पूछ लिया. सिंगर ने सलमान से पूछा कि वह प्यार और शादी के बिना नहीं रह सकती. उन्हें शादी करने का बहुत शौक है. अफसाना ने बताया कि वो अपनी शादी रोक कर आई है.

जिसके बाद अफसाना खान ने सलमान से पूछा कि आप कैसे रह लेते हैं प्यार और शादी के बिना. इसपर सलमान खान काफी मजेदार जवाब देते है. वो कहते है, उनकी उम्र थोड़ी सी बीत गई है. वहीं, अफसाना ने खुलासा किया कि नवंबर में उनकी सगाई है और वो इसे छोड़कर आई है.

Also Read: Bigg Boss 15: रिया चक्रवर्ती नहीं होंगी सलमान खान के शो का हिस्सा,एक्ट्रेस बोलीं- मेरे बारे में ऐसी अफवाहें…

अफसाना खान को ऑसम मिरर ने बंदरिया बताया. ये सुनते ही सिंगर और सलमान खान दोनों को हंसी आ गई. गौरतलब है कि अब तक बिग बॉस में अकासा सिंह, करण कुंद्रा, अकासा सिंह, डोनल बिष्ट, ईशान सहगल, उमर रियाज, सिंबा नागपाल, विधि पांड्या, विशाल कोटियान, तेजस्वी प्रकाश, जय भानुशाली जैसे स्टार्स शामिल हैं.

वहीं, अफसाना खान की बात करें तो वो सिंगर और एक्ट्रेस है. इसके अलावा वो एक सॉन्ग राइटर भी है. अफसाना ‘वॉयस ऑफ पंजाब 3’ में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. उन्हें सॉन्ग ‘तितलियां’ से काफी पहचान मिली है. वो अबतक ‘कमाल करते हो’, ‘बाजार’,‘जानी वे जानी’, ‘चंडीगढ़ शहर’, ‘जूती झरके’, ‘तूतेरा’ और ‘माही मिले जैसे गाने गा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें