27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: पटना में एक्यूआई 400 के पार, दिल्ली के बाद देश भर में बिहार की हवा रही सबसे प्रदूषित

Bihar News पटना में जगह जगह निर्मण कार्य के कारण सड़क पर बालू और मिट्टी का अधिक उड़ना भी धूलकणों की मात्रा में वृद्ध होने की वजह है. इससे पीएम 10 जैसे सूक्ष्म धूलकण की मात्रा मुरादपुर के आसपास 492 तक पहुंच गयी

Bihar News: बिहार मे पदूषण का स्तर और भी अधिक बढ़ गया है. सोमवार को पदूषण की यह स्थिति रही कि दिल्ली-एनसीआर के बाद पूरे देश मे बिहार की हवा सबसे ज्यादा खराब रही. राजधानी पटना मे तो एक्यआई का स्तर 400 के पार चला गया. शाम पांच बजे तारामंडल के आसपास यह 412 दर्ज किया गया. पटना के अलावा राजगीर, सासाराम और सीवान समेत पूरे प्रदेश में हवा बेहद खराब रही.

मोतिहारी में तो 398 तक एक्यआई दर्ज किया गया. पटना का औसत एक्यआई इस दौरान 353 रहा. यह इसलिए भी चिंताजनक है कि तीन साल पहले तक आमतौर पर दीवाली के दिन इतना अधिक प्रदूषण दर्ज किया जाता था, जितना सोमवार को शहर में दर्ज किया गया. दो साल से तो दीपावली के दिन भी 400 के पार एक्यआई नहीं पहुंचा है. हवा में सूक्ष्म धूलकण के स्तर मे वृद्ध होने से कई क्षेत्रों में लोगों को सांस लेने में भी परेशानी महसूस हुई.

खतरनाक स्तर पर पहुंचे सूक्ष्म धूलकण

पदूषण में वृद्ध की मूल वजह हवा में धूलकणों का बढ़ना रहा. ठंड से हवा के घनत्व में वृद्ध होती है. इससे सूक्ष्म धूलकणों के ढोने की हवा की कमता बढ़ जाती है और वे हवा में अधिक समय तक तैरते रहते है. पटना में जगह जगह निर्मण कार्य के कारण सड़क पर बालू और मिट्टी का अधिक उड़ना भी धूलकणों की मात्रा में वृद्ध होने की वजह है. इससे पीएम 10 जैसे सूक्ष्म धूलकण की मात्रा मुरादपुर के आसपास 492 तक पहुंच गयी, जबकि पीएम 2.5 जैसे अति सूक्ष्म धूलकण मुरादपुर मे 500 तक दर्ज किया गया.

Also Read: Bihar News: राष्ट्रगान से हुई सदन के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, 20 हजार करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें