33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

XLRI ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं के कम किये परसेंटाइल, XAT का कटऑफ हुआ जारी

jharkhand news: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट का कटऑफ जारी हुआ है. वहीं, XLRI प्रबंधन ने महिला शिक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से छात्राओं के लिए परसेंटाइल कम किये हैं. वहीं, 20 फरवरी से 25 मार्च के बीच ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू होगा.

Jharkhand news: XLRI समेत देश के 150 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए ली गयी जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) का कटऑफ जारी कर दिया गया है. XLRI प्रबंधन की ओर से जारी किये गये कटऑफ में खासतौर पर महिला शिक्षा को बढ़ाने पर बल दिया गया है. यही कारण है कि छात्रों के लिए पीजीडीएम-बीएम के कोर्स के लिए जहां 93 परसेंटाइल तय किये गये हैं, वहीं छात्राओं के लिए सिर्फ 90 परसेंटाइल तय किये गये हैं.

छात्राओं के लिए 3 परसेंटाइल कम

तीन परसेंटाइल कम अंक रहने पर भी छात्राओं को जीडी-पीआइ ( ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इंटरव्यू) के राउंड में शामिल किया जायेगा. वहीं, इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले विद्यार्थी जिन्होंने पीजीडीएम-एचआरएम में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, इस प्रकार के छात्रों के लिए 92 परसेंटाइल जबकि छात्रा के लिए 90 परसेंटाइल अंक तय किये गये हैं. साथ ही नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्रों के लिए 90, जबकि छात्रा के लिए 87 परसेंटाइल तय किये गये हैं. XLRI में बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए जीमैट का कटऑफ स्कोर 730, जबकि ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट का कटऑफ स्कोर 700 अनिवार्य होगा.

करीब 4500 विद्यार्थियों को किया जायेगा जीडी-पीआइ के लिए कॉल

एक्सएलआरआइ प्रबंधन की ओर से बताया गया कि लिखित परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को ग्रुप डिस्कशन (Group discussion- GD) और पर्सनल इंटरव्यू राउंड (Personal Interview Round- PIR) से होकर गुजरना होगा. अंतिम रूप से उक्त राउंड में सफल होने के बाद ही विद्यार्थियों का चयन XLRI में हो सकेगा. बताया गया कि करीब 4000 से 4500 विद्यार्थियों को पीजीडीएम-बीएम, पीजीडीएम एचआरएम और एक्जीक्यूटिव पीजीडीएम उक्त तीनों कोर्स के लिए कॉल किया जायेगा. एक्जीक्यूटिव पीजीडीएम कोर्स के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया फरवरी से पहले सप्ताह में शुरू होगी, जबकि बीएम व एचआरएम के लिए 25 फरवरी से लेकर 20 मार्च के बीच इंटरव्यू होगी.

Also Read: डायन-बिसाही के नाम पर प्रताड़ित तीन महिलाएं पहुंची पद्मश्री छुटनी महतो की शरण में, लगायी न्याय की गुहार
इन तीन बिंदुओं पर निर्भर करता है कटऑफ

– इस साल कितने विद्यार्थियो ने जैट एग्जाम में हिस्सा लिया
– प्रश्न पत्र कितना कठिन था
– एडमिशन के लिए कुल कितने सीट अलॉट किये गये हैं

क्या रहा जैट 2022 का कटऑफ

बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम
छात्र : 93 परसेंटाइल
छात्रा : 90 परसेंटाइल

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
छात्र ( इंजीनियरिंग बैकग्राउंड) : 92 परसेंटाइल
छात्रा (इंजीनियरिंग बैकग्राउंड) : 90 परसेंटाइल
छात्र (नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड) : 90 परसेंटाइल
छात्रा (नॉन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड) : 87 परसेंटाइल

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें