27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Chunav 2022: जलालाबाद सीट पर पर कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में शाहजहांपुर की जलालाबाद सीट पर 58.90 प्रतिशत वोटिंग हुई है. पिछली बार 2017 में यहां 61.06 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

UP Chunav 2022: शाहजहांपुर की छह विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी यानी सोमवार को मतदान हुआ. जलालाबाद सीट पर 58.90 प्रतिशत वोटिंग हुई. पिछली बार यहां 61.06 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. जलालाबाद एक तहसील भी है. यहां को लेकर मान्यता है कि इस तहसील का पुराणों से भी कनेक्शन है. इस क्षेत्र में जमदग्नि ऋषि का आश्रम और भगवान परशुराम जी का मंदिर भी है. यहां उनका फरसा भी है. यह परशुराम की जन्मस्थली भी है. जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में पटना देवकली का शिव मंदिर भी है, जिसे दानवों के गुरु शुक्राचार्य की तपोभूमि माना जाता है. यहां रावण घंटा चढ़ाने आया था.

जलालाबाद का सियासी इतिहास

  • 2017- शरद वीर सिंह- सपा

  • 2012, 2007- नीरज कुशवाहा- बसपा

  • 2002, 1996- शरद वीर सिंह- सपा

  • 1993- राम मूर्ति सिंह- सपा

  • 1991- राम मूर्ति सिंह- जेपी

  • 1989- राम मूर्ति सिंह- जेडी

जलालाबाद के मौजूदा विधायक

  • जलालाबाद विधानसभा सीट के सपा विधायक शरद वीर सिंह तीसरी बार विधायक हैं. वो बरेली कॉलेज से बीए पास हैं.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • मुस्लिम- 85 हजार

  • मौर्य/शाक्य- 65 हजार

  • ठाकुर- 60 हजार

  • दलित- 59 हजार

  • यादव- 49 हजार

  • कश्यप- 17 हजार

  • ब्राह्मण- 13 हजार

जलालाबाद में मतदाताओं की संख्या

  • कुल मतदाता- 3,66,132

  • पुरुष- 2,02,400

  • महिला- 1,63,714

  • थर्ड जेंडर- 18

जलालाबाद की जनता के मुद्दे

  • बारिश में गांवों में जलभराव होता है.

  • पेयजल आपूर्ति की हालत खराब है.

  • बिजली कई-कई दिन गायब रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें