36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बूचा नरसंहार पर पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच क्या हुई बात, यहां पढ़ें

PM Modi to Biden on Bucha Killings: पीएम मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हाल के दिनों में बूचा सिटी में जिस तरह से बेगुनाह आम नागरिकों का नरसंहार हुआ, वह चिंता का विषय है. हमने तुरंत इसकी निंदा की और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की.

PM Modi to Biden on Bucha Killings: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US Prez Joe Biden) की ऑनलाइन मुलाकात हुई, तो दोनों ने यूक्रेन (Ukraine) के बूचा में हुए कथित नरसंहार (Bucha Massacre) पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा कि बूचा जैसी किसी भी घटना की भारत निंदा करता है. ऐसी घटना की निष्पक्ष जांच की भी मांग करता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के साथहुई वार्ता के अलावा मंत्रीस्तरीय 2+2 बैठक हुई. पीएम मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हाल के दिनों में बूचा सिटी में जिस तरह से बेगुनाह आम नागरिकों का नरसंहार हुआ, वह चिंता का विषय है. हमने तुरंत इसकी निंदा की और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. हमें उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन वार्ता के जरिये मसलों को हल करेंगे और किसी सहमति पर पहुंचेंगे, जिससे यूक्रेन में शांति स्थापित होगी.

प्रधानमंत्री ने अमेरिका के राष्ट्रपति को बताया कि भारत सरकार ने अपने संसद में भी यूक्रेन के मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की. टेलीफोन पर दोनों से मेरी कई बार बातचीत हुई. मैंने न केवल दोनों नेताओं से शांति बहाली की दिशा में कदम उठाने की अपील की, बल्कि राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि आप सीधे यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात करें.’

Also Read: यूक्रेन पर हमला करेगा रूस, जो बाइडेन का दावा, नाटो ने कहा- मास्को ने दुनिया को गुमराह किया

प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में फंसे 20 हजार से अधिक मेडिकल स्टूडेंट्स की स्वदेश वापसी के दौरान हुई परेशानियों का भी जिक्र किया. इसके लिए केंद्रीय मंत्रियों, दूतावास के कर्मचारियों और विमान कंपनियों को दिन-रात काम करना पड़ा. पीएम मोदी और बाइडेन के बीच वार्ता से इतर भारत और अमेरिका के बीच मंत्री स्तरीय 2+2 मीटिंग भी हुई. उस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने-अपने समकक्ष के साथ मीटिंग की.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें