23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मई के पहले कोराबारी दिन खुलने के साथ ही 648.25 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 16,917 के पार

सेंसेक्स ने 56,412.62 अंकों के साथ कारोबार की शुरुआत की. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निफ्टी भी 185.3 अंक गिरकर 16,917.25 पर खुला.

मुंबई : वैश्विक रुख में कमजोरी की वजह से भारत के घरेलू शेयर बाजार में मई के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मार्केट खुलने के साथ ही गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में करीब 648.25 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स ने 56,412.62 अंकों के साथ कारोबार की शुरुआत की. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निफ्टी भी 185.3 अंक गिरकर 16,917.25 पर खुला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने तीन दिवसीय यूरोप यात्रा के पहले दिन बर्लिन पहुंच गए हैं. साल 2022 के दौरान उनकी यह पहली विदेश यात्रा है. इस तीन दिन की विदेश यात्रा के दौरान वे जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का दौरा करेंगे. इन तीनों देशों में वे द्विपक्षीय कारोबार और द्विपक्षीय संबंधों को लेकर उन तीनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों और वैश्विक कारोबारियों के साथ वार्ता करेंगे. उनकी इस विदेश यात्रा का असर भी भारत के घरेलू बाजार पर देखने को मिल सकता है.

इस दौरान वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे की तेजी के साथ 76.44 पर खुला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और विदेशी बाजार में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की बढ़त कुछ कम हुई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.48 पर मजबूत खुला और बढ़त दर्ज करते हुए 76.44 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद के मुकाबले छह पैसे की तेजी दर्शाता है. पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 76.50 पर बंद हुआ था. छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.43 प्रतिशत बढ़कर 103.40 पर आ गया.

Also Read: Share Market News: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 617 अंक लुढ़का, रिलायंस का शेयर टूटा

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.94 फीसदी गिरकर 106.13 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुकाबले विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 3,648.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें