28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Google Duo और Meet को किया जाएगा मर्ज, अब जैसे चाहें वैसे करें वीडियो कॉल

Google ने अपने Duo और Meet प्लैटफॉर्म को आपस में मर्ज करने की बात की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने बताया आने वाले कुछ महीनों के अंदर आपको सारे बदलाव देखने को मिल जाएंगे.

Google: अगस्त 2020 से ही हम Google Duo और Google Meet के मर्ज किये जाने की खबर सुनते आ रहे हैं. पहले ये खबर पख्ता नहीं थी लेकिन अब कंपनी इस बात की पुष्टि कर दी है. Google ने हाल ही में बताया कि आने वाले कुछ महीनों के अंदर आपको Duo और Meet दोनों के फंक्शन्स एक ही प्लैटफॉर्म पर देखने को मिल जाएंगे.

Google Meet को क्यों किया गया था लॉन्च

Google Meet को कंपनी ने Zoom को ध्यान में रखते हुए उतारा था. कंपनी ने इसे बिजनेस ओनर्स और कॉर्पोरेट ऑफिसेस के लिए लॉन्च किया था लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल कई और जगहों पर होने लगा. यूजर को इस सर्विस का इस्तेमाल करने करने के लिए बस खुद को Gmail से रजिस्टर करने की जरुरत पड़ती है. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि वह “Duo App में Google Meet फीचर को जल्द लेकर आएगी. इससे यूजर आसानी से एक ऐसे समय में वीडियो मीटिंग शेड्यूल कर सकेंगे जो सभी के लिए सही हो , या किसी भी व्यक्ति या ग्रुप से तुरंत वीडियो कॉल से जोड़ सके”. कंपनी इस साल के अंत तक Google Duo का नाम बदलकर उसे Google Meet के ही नाम से लॉन्च करने वाली है. इस सर्विस को फ्री ऑफ कॉस्ट दिया जाएगा.

Google Duo को क्यों किया गया था लॉन्च

Google ने अपने Duo को 2016 में लॉन्च किया था. इसे WhatsApp को देखते हुए बनाया गया था. Duo को Android और iOs दोनों के लिए ही लॉन्च किया गया था. Google Duo यूजर्स को किसी भी तरह का नया ऐप डाउनलोड करने की जरुरत नहीं होगी. जैसे ही Duo का नया अपडेट कंपनी लेकर आएगी वैसे ही यह खुद ब खुद Google Meet पर अपडेट कर दिया जाएगा. कंपनी ने आगे बताते हुए कहा की ” हम Duo और Meet को जितना स्मूथली हो सके उतना स्मूथली आपस में मिलाने की कोशिश कर रहे हैं और इससे सम्बंधित ईमेल भी संगठनों के एडमिन्स को भेज दिए जाएंगे.”

Also Read: Google पर ये चीजें सर्च करेंगे तो जाएंगे जेल, तुरंत जानिए
Google Duo में भी मिलेगा टूल्स का सपोर्ट

Google अपने Duo प्लैटफॉर्म पर भी Meet की ही तरह कई नए फीचर्स देने वाला है. Google Duo को भी जल्द ही Gmail, कैलेंडर, असिस्टेंट और मैसेजेस जैसे कई और टूल्स से जोड़ा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें