36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand: 44 बीएड कॉलेजों ने नहीं जमा की परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट, संबद्धता पर लग सकता है प्रश्न चिह्न

नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एडुकेशन (एनसीटीइ) की ओर से अनिवार्य करने के बावजूद झारखंड के 136 में से 44 बीएड कॉलेजों ने वर्ष 2020-21 का परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (एपीआर) जमा नहीं किया. एनसीटीइ ने इसे गंभीरता से लिया है. एनसीटीइ की ओर से शीघ्र इन कॉलेजों को नोटिस जारी किया जा रहा है.

संजीव सिंह

Jharkhand Education News: नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एडुकेशन (एनसीटीइ) की ओर से अनिवार्य करने के बावजूद झारखंड के 136 में से 44 बीएड कॉलेजों ने वर्ष 2020-21 का परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (एपीआर) जमा नहीं किया. एनसीटीइ ने इसे गंभीरता से लिया है. एनसीटीइ की ओर से शीघ्र इन कॉलेजों को नोटिस जारी किया जा रहा है.

एनसीटीइ ने मांगी थी डिटेल्स रिपोर्ट

रिपोर्ट में सभी कॉलेजों को संस्थान की जमीन, आधारभूत संरचना, शिक्षक-कर्मचारी नियुक्ति, विद्यार्थियों के नामांकन की स्थिति, शुल्क, संबद्धता, रिजल्ट आदि की जानकारी देनी थी. लेकिन, इन कॉलेजों ने एनसीटीइ को कोई जानकारी नहीं दी. इनमें प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी बीएड कॉलेज व विवि अंतर्गत अंगीभूत कॉलेज भी शामिल हैं. जहां बीएड के साथ-साथ डीएलएड, बीए-बीएड या बीएससी-बीएड कोर्स चल रहे हैं.

संबद्धता पर हो सकता है पुनर्विचार

एनसीटीइ ने सभी विवि व कॉलेजों को निर्देश दिया था कि यदि सत्र 2020-21 का एपीआर जमा नहीं किया जायेगा, तो ऐसे विवि व संस्थान को सत्र 2022-2023 की संबद्धता पर पुनर्विचार किया जायेगा. एनसीटीइ के सदस्य सचिव केसांग यांसजोम शेप्रा के अनुसार सभी कॉलेजों को प्रति वर्ष एपीआर जमा करना अनिवार्य है. रिपोर्ट जमा नहीं करने पर मान्यता रद्द की जा सकती है. जानकारी के अनुसार एनसीटीइ के निर्णय के खिलाफ कई बीएड कॉलेज सुप्रीम कोर्ट भी गये, लेकिन कोर्ट ने एनसीटीइ के पक्ष में ही फैसला दिया.

Also Read: Jharkhand: मनमानी करने वाले बीएड-लॉ कॉलेजों की खैर नहीं, यूनिवर्सिटी इंस्पेक्टर करेंगे गड़बड़ियों की जांच
इन कॉलेजों ने जमा नहीं किया एपीआर

एनसीटीइ की ओर से जारी सूची के मुताबिक आनंद शंकर रोटरी बीएड कॉलेज-चैनपुर पलामू, कैंब्रिज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज कोडरमा, चंद्रप्रकाश चौधरी बीएड कॉलेज गोला, दयानंद एंग्लो वैदिक टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गिरिडीह, डायट सरायकेला, डायट रातू, डायट जसीडीह, डायट धनबाद, डायट हजारीबाग, डोरंडा कॉलेज, डॉ एस राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ एडुकेशन बोकारो, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि रांची, गिरिडीह कॉलेज, गोपीनाथ सिंह बीएड कॉलेज, गवर्नमेंट टीचर्स कॉलेज देवघाट देवघर, गवर्नमेंट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज देवघर, गवर्नमेंट वीमेंस टीचर ट्रेनिंग कॉलेज रांची, ग्रीट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज धनवार गिरिडीह, गुरुनानक कॉलेज धनबाद, इंदिरा सिंह बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गढ़वा, जामिनी कल्याणी महतो कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स घाटशिला, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चक्रधरपुर, लोयला कॉलेज ऑफ एडुकेशन जमशेदपुर, एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एडुकेशन जमशेदपुर, मदर जीरामणि टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ओरमांझी रांची, पाकुड़ बीएड कॉलेज, प्राइमरी टीचर एडुकेशन कॉलेज देवघर, प्राइमरी टीचर एडुकेशन बोकारो, प्राइमरी टीचर एडुकेशन कॉलेज चक्रधरपुर, प्राइमरी टीचर अॉफ एडुकेशन कॉलेज गोड्डा, प्राइमरी टीचर कॉलेज हजारीबाग, प्राइमरी टीचर कॉलेज पलामू, प्राइमरी टीचर कॉलेज सिमडेगा, प्राइमरी टीचर कॉलेज चकुलिया, प्राइमरी टीचर एडुकेशन कॉलेज बुंडू, रमाकृष्णा विवेकानंद कॉलेज ऑफ एडुकेशन बगोदार गिरिडीह, सुभाष टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज गिरिडीह, स्वामी सहजानंद सरस्वती बीएड कॉलेज बोकारो, टाटा कॉलेज चाईबासा, विनोबा भावे विवि हजारीबाग, विश्वेसरैया बीएड कॉलेज धनबाद, वीमेन प्राइमरी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गिरिडीह, वाइबीएन कॉलेज फॉर टीचर एडुकेशन नामकुम ने निर्धारित समय सीमा के तहत एपीआर जमा नहीं किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें