27.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Singapore Open: पीवी सिंधू सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में, साइना नेहवाल और एचएस प्रणय का सफर समाप्त

चीन की हान यूइ को हराकर भारतीय शटलर पीवी सिंधू ने सिंगापुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. साइना नेहवाल और एचएस प्रणव हारकर बाहर हो गये हैं. पहला सेट हारने के बाद सिंधू ने लगातार दो सेट जीते और अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी को हरा दिया.

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने चीन की हान यूइ को एक घंटे से अधिक चले मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि साइना नेहवाल और एच एस प्रणय अपने मुकाबले हार गये. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी ने एक सेट गंवाने के बाद 17-21, 21-11, 21-19 से जीत दर्ज की. सिंधू का अब इस चीनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है.

सिंधू का मुकाबला अब जापान की साइना कावाकामी से

मई में थाईलैंड ओपन के बाद सिंधू पहली बार सेमीफानल में पहुंची है और अब वह टूर्नामेंट में अकेली भारतीय खिलाड़ी बची हैं. अब देखना यह है कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से पहले वह खिताब जीत पाती हैं या नहीं. अब उनका सिंधू का सामना अब गैर वरीय साइना कावाकामी से होगा. जापान की इस खिलाड़ी ने छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-17, 21-19 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 में दीपिका, पीवी सिंधू और बॉक्सर पूजा रानी का जलवा, देखें तसवीरें
जापान की आया ओहोरी से हारीं साइना नेहवाल

लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना ने क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी ही बिंग जियाओ को हराया था लेकिन वह लय कायम नहीं रख सकी. उन्हें जापान की आया ओहोरी ने 21-13, 15-21, 21-20 से हराया. वहीं फॉर्म में चल रहे प्रणय को कोडाइ नाराओका ने 12-21, 21-14, 21-18 से मात दी. निर्णायक गेम में प्रणय ने 7-18 से पिछड़ने के बाद लगातार आठ अंक लेकर वापसी की और मैच प्वाइंट बचाकर मुकाबला करीबी बना दिया लेकिन जीत नहीं सके.

सिंधू ने संयम के साथ खेला

वहीं, दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को पहले गेम में काफी दिक्कतें आयी. वह रक्षात्मक खेल में पिछड़ गयी लेकिन दूसरे गेम में वापसी करके ब्रेक तक तीन अंक की बढ़त बना ली. ब्रेक के बाद क्रॉसकोर्ट पर विनर लगाकर लगातार सात अंकों के साथ बराबरी की. तीसरे गेम में मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन सिंधू ने संयम बनाकर खेलते हुए जीत दर्ज की. युगल वर्ग में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला को इंडोनेशिया की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान ने 10-21, 21-18, 21-17 से हराया.

Also Read: HBD Saina Nehwal: साइना नेहवाल जीती हैं लग्जरी लाइफ, करोड़ों की कमाई, महंगी गाड़ियों की हैं शौकीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें