31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar news: बिहार में 7.10 लाख राशन कार्डों को किया गया रद्द, इस राज्य में सर्वाधिक कार्ड किये गए निरस्त

राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न का जवाब देते हुए खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि बीते तीन सालों में बिहार के सात लाख दस हजार फर्जी व अन्य राशन कार्डों को रद्द किया गया.

बिहार में सात लाख दस हजार फर्जी राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है. राज्यसभा में बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न का जवाब देते हुए ग्रामीण विकास तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे देश में 2017 से 20-21 तक के कुल पांच साल में डुप्लीकेट, अपात्र और जाली कुल 2 करोड़ 41 लाख राशन कार्ड रद्द किए गए हैं.

यूपी में सर्वाधिक राशन कार्ड को किया गया रद्द

राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में साल 2018 में 2.18 लाख, 2019 में 3.92 लाख और 2020 में 99,404 यानी कुल मिलाकर 7 लाख 10 हजार राशन कार्ड रद्द किए गए. बता दें कि सर्वाधिक उत्तर प्रदेश में 1.42 करोड़, महाराष्ट्र में 21.03 लाख व मध्यप्रदेश में 19.63 लाख राशन कार्ड रद्द किये गये.

फसल बीमा करने वाली कंपनियों की रही चांदी

वहीं, एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंर्तगत कुल कुल 31861 करोड़ बीमा कंपनियों द्वारा प्रीमियम का संग्रह किया गया. वहीं इसके विरुद्ध किसानों को मात्र 17931. 60 करोड़ का क्षतिपूर्ति भुगतान किया गया. बीमा कंपनियों को कुल 13929. 40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें