26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाली फोगाट ‘‘हत्या” मामले में आरोपियों से पूछताछ, भाई रिंकू ढाका ने किया बड़ा खुलासा

सोनाली फोगट के भाई रिंकू ने एएनआई से खासब बातचीत में कहा,' उनका गोवा आने का कोई प्लान नहीं था यह पूर्व नियोजित साजिश के तहत उन्हें वहां ले जाया गया. फिल्म की शूटिंग नहीं थी, होटल में 2 कमरे सिर्फ 2 दिन के लिए बुक किए गए थे.

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के सिलसिले में उनके दो सहयोगियों से गोवा पुलिस ने रात भर पूछताछ की. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद किए गए सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हिरासत में लिया गया है.

सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के कई निशान

उत्तरी गोवा जिले के अंजुना पुलिस थाने के निरीक्षक प्रशाल पी. एन. देसाई ने कहा, ‘‘उन्हें हिरासत में लिया गया है, गिरफ्तार नहीं किया गया.” गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा बृहस्पतिवार को सुबह फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत” के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था और बताया था कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर ‘‘गहरी चोट के कई निशान” होने की बात कही गई है.

सुधीर और सुखविंदर के साथ गोवा पहुंची थीं सोनाली फोगाट

टिक टॉक ऐप से शोहरत हासिल करने वाली हरियाणा के हिसार जिले की भाजपा नेता फोगाट 22 अगस्त को सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी के साथ गोवा आईं और अंजुना में एक होटल में ठहरी थीं. तबियत ठीक न लगने की शिकायत के बाद 23 अगस्त को सुबह उन्हें सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सकों ने तब दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत होने की आशंका जतायी थी.

सोनाली फोगाट के भाई ने किया था ये खुलासा

सोनाली फोगट के भाई रिंकू ने एएनआई से खासब बातचीत में कहा,’ उनका गोवा आने का कोई प्लान नहीं था यह पूर्व नियोजित साजिश के तहत उन्हें वहां ले जाया गया. फिल्म की शूटिंग नहीं थी, होटल में 2 कमरे सिर्फ 2 दिन के लिए बुक किए गए थे. फिल्म की शूटिंग 24 अगस्त को होनी थी, लेकिन कमरे केवल 21-22 अगस्त के लिए बुक किए गए.’

दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज

सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शव पर ‘‘कई चोट के निशान” के उल्लेख के बाद गोवा पुलिस ने उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि फोगाट (42) की मौत से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) जोड़ी गई है.

Also Read: Raju Srivastav Health Update: राजू श्रीवास्तव अब भी वेंटिलेटर पर, बेटी और पत्नी शिखा ने कह दी बड़ी बात
सोनाली फोगाट का किया था यौन शोषण

सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने कहा था कि मौत से कुछ समय पहले सोनाली ने अपनी मां, बहन और परिवार के एक अन्य व्यक्ति से बात की थी. ढाका ने कहा कि वह परेशान लग रही थीं और उन्होंने अपने दो सहयोगियों के खिलाफ शिकायत की. ढाका ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि तीन साल पहले, उनकी बहन के एक सहयोगी ने खाना में कुछ मिलाने के बाद उनका यौन शोषण किया और बाद में उनको ब्लैकमेल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें