27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, कई इलाकों में 10 डिग्री से नीचे आया तापमान, जानें आज कहां होगी बारिश

Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिख रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन सोमवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम रहा. पारा 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Weather Forecast: दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का दौर जारी है, तो वहीं पूरा उत्तर भारत में अब तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरु हो गयी है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, इस कारण तमिलनाडु, केरल समेत कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली और आसपास छाए रह सकते हैं बादल: जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिख रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन सोमवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से दो डिग्री कम रहा. पारा 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में  वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई.  वहीं मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि आज यानी मंगलवार को दिल्ली और आसमान के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.

झारखंड में बढ़ रही ठंड: उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं के कारण झारखंड में सर्दी में इजाफा हुआ है. पारा लगातार गिर रहा है. कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया है. राजधानी रांची में भी पारा गिरा है. प्रदेश के कई जिलों में शीत-लहर की स्थिति दिख लगी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों में दिन और रात के तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. प्रदेश में मौसम आने वाले दिनों में शुष्क रहेगा.

पूर्वी मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप: मध्य प्रदेश में भी शीतलहर का प्रकोप है. राज्य के 18 जिलों में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया. कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें