35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

GAIL: पटना में गैस पाइपलाइन में फिर से लगी आग, पूरी रात कोशिश के बाद पाया गया काबू

GAIL के गैस पाइपलाइन में सोमवार को एक बार फिर से आग लग गयी. बताया जा रहा है कि फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव के पास जिस स्थान पर दो दिन पूर्व गैस लीक होने से आग लग गयी थी. वहीं पर सोमवार को एक बार फिर गैस लीक होने लगी. इतना ही नहीं, देखते-ही-दखते उस स्थान से लपटें भी निकलने लगीं.

GAIL के गैस पाइपलाइन में सोमवार को एक बार फिर से आग लग गयी. बताया जा रहा है कि फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव के पास जिस स्थान पर दो दिन पूर्व गैस लीक होने से आग लग गयी थी. वहीं पर सोमवार को एक बार फिर गैस लीक होने लगी. इतना ही नहीं, देखते-ही-दखते उस स्थान से लपटें भी निकलने लगीं. इसकी जानकारी मिलते ही गेल की टीम मौके पर पहुंची और लोगों से बात की.

लोगों ने बताया कि गैस की गंध 24 घंटे से आ रही

गेल के अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि हमलोग कुछ दूरी तक यह पता लगाने का काम कर रहे हैं कि क्या पाइपलाइन से गैस लीक कर रही है या नाले से मिथेन गैस निकल रही है. इसके लिए आवश्यक उपकरण से जांच के अलावा खुदाई कर भी पता लगा जा रहे हैं. देर रात तक पूरी टीम अग्निशमन वाहन के साथ काम में जुटी हुई थी. लोगों ने बताया कि गैस की गंध 24 घंटे से आ रही है. मौके पर पहुंचे गेल के अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि गैस पाइपलाइन से सट कर नाला है. हम कुछ दूर तक इसकी जांच करेंगे.

तकनीकी टीम करेगी जांच

बार-बार हो रही गैस लीकेज को लेकर गेल ने एक तकनीकी टीम का गठन किया है. टीम में लगभग आधा दर्जन तकनीकी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार घटनास्थल के आसपास 25-30 फुट की दूरी तक गैस लीक होने की गहन जांच की जा रही है. अधिकारियों की मानें, तो भविष्य को देखते हुए सुरक्षा मानकों को लेकर जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर से फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव के बीच 50 किलोमीटर दूर तक पाइप बिछा है. यह पाइपलाइन गैस सप्लाइ की मुख्यलाइन है. मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर, गोला रोड, सगुना मोड़, रुकनपुरा, दीघा में संचालित सीएनजी स्टेशन में गैस की सप्लाइ सीधे पाइप लाइन से की जाती है, जबकि अन्य 17 सीएनजी की सप्लाइ सिलेंडर के माध्यम से की जाती है. पटना में हर दिन लगभग 75 हजार किलो सीएनजी और 6500 एससीएम पीएनजी की सप्लाइ की जाती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गेल इंडिया मिट्टी जांच को लेकर कृषि विशेष से राय ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें