28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पटना के एसएसपी एमएस ढिल्लो सहित 33 पुलिसकर्मी होंगे पुरस्कृत, लिस्ट में मुजफ्फपुर के एसएसपी भी शामिल

बिहार पुलिस मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत व पटना के एसएसपी एमएस ढिल्लो सहित 33 पुलिसकर्मियों को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया है. उनको यह सम्मान वामपंथी उग्रवाद (एलडब्लूइ) प्रभावित क्षेत्रों में दो वर्ष की सतत सेवा में उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए दिया गया है.

बिहार पुलिस मुख्यालय ने मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत व पटना के एसएसपी एमएस ढिल्लो सहित 33 पुलिसकर्मियों को पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया है. उनको यह सम्मान वामपंथी उग्रवाद (एलडब्लूइ) प्रभावित क्षेत्रों में दो वर्ष की सतत सेवा में उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए दिया गया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर वर्ष 2018 में इस पदक की शुरुआत का निर्णय लिया गया था. एडीजी मुख्यालय के आदेश के मुताबिक इस पदक के लिए मार्च 2019 में चिह्नित छह उग्रवाद प्रभावित जिलों अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नालंदा और वैशाली में 23 जुलाई 2018 से 30 जून 2021 तक पदस्थापन अवधि का ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही जून 2021 में अधिसूचित 10 उग्रवाद प्रभावित जिलों रोहतास, कैमूर, गया, नवादा, औरंगाबाद, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, बांका और पश्चिमी चंपारण (बेतिया व बगहा) में पदस्थापन की अवधि की गणना भी जुलाई 2018 से की जायेगी.

इनको मिलेगा पुलिस आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक

जारी लिस्ट में जयंतकांत एसएसपी मुजफ्फरपुर, एमएस ढिल्लो एसएसपी पटना, जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी एसपी मुंगेर, मनीष एसएसपी वैशाली, राकेश कुमार सिटी एसपी गया, अजीत कुमार तत्कालीन एसडीपीओ इमामगंज, मो शुजाउद्दीन इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर, शैलेंद्र कुमार अवर निरीक्षक एसटीएफ, अरविंद कुमार अवर निरीक्षक एसटीएफ, प्रजेश कुमार दूबे अवर निरीक्षक लखीसराय, सुशील कुमार शर्मा अवर निरीक्षक औरंगाबाद, शशिभूषण साअनि लखीसराय, बीरेंद्र पासवान, सअनि एसटीएफ, प्रेम कुमार सिंह, सअनि एसटीएफ, ज्ञानशंकर तिवारी सिपाही मुंगेर, मनोज कुमार सिपाही मुंगेर, पवन कुमार सिपाही शेखपुरा, जगदानंद कुमार पीटीसी गया, अजय कुमार सिपाही गया, गौतम कुमार सिपाही गया, मृत्युंजय यादव सिपाही गया, मनोज कुुमार सिपाही मुंगेर, बृजमोहन कुमार सिपाही मुंगेर, विभूति कुमार सिपाही लखीसराय, राहुल कुमार सिपाही औरंगाबाद, आनंद राज सिपाही औरंगाबाद, राहुल कुमार सिपाही औरंगाबाद, अनिकेत कुमार सिपाही औरंगाबाद, दिग्विजय सिपाही औरंगाबाद, मनोज कुमार सिपाही औरंगाबाद, भावेश कुमार चौधरी सिपाही औरंगाबाद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें